दुर्ग। जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 25 मार्च से लेकर 02 अप्रेल तक संपन्न होना है। जिसकी समय सारिणी शिक्षा विभाग से समस्त शासकीय विद्यालयों को प्रेषित कर दी गई है।
यह परीक्षा जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में एक साथ संपन्न होनी है। इसलिए सभी विद्यालयों के प्राचार्यों के विद्यालय स्तर के सभी प्रायोगिक परीक्षाओं को समय पर संपन्न कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल ने बताया कि समय सारिणी के अनुरूप परीक्षा संपन्न कराकर 7 दिवस के भीतर उत्तर पुस्तकों का मूल्यांकन करा लिया जाएगा।