रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कई पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। एसपी अभिषेक मीना ने कई पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। जारी लिस्ट में एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक सहित 68 पुलिसकर्मियों के नाम शामिल है। जांजगीर चांपा में भी एसपी विजय अग्रवाल ने दो इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है।

एसआई चक्रसुदर्शन को थाना तमनार से धरमजयगढ़ भेजा गया है। रूप लाल चौधरी को रक्षित केंद्र रायगढ़, उमाशंकर विश्वाल को रक्षित केंद्र रायगढ़ से थाना पुसौर, पुरेंद्र मन्होत्रा को रक्षित केंद्र रायगढ़ से हटा दिया गया है। सरस्वती महापात्रे को अजाक थाना से सिटी कोतवाली थाना भेजा गया है। इसी प्रकार विजय एक्का को रक्षित केंद्र रायगढ़ से पूंजीपथरा थाना। वहीं पूरन सिंह सिदार को धरमजयगढ़ से रक्षित केंद्र रायगढ़ भेजा गया है।
