छत्तीसगढ़ के बेटी ने किया कमाल: 7वीं क्लास की बच्ची देगी 10वीं की परीक्षा… 12 साल की नरगिस को माशिम ने दी विशेष अनुमति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की 12 साल की नरगिस 10वीं बोर्ड परीक्षा देगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नरगिस खान को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की स्पेशल अनुमति दे दी है। नरगिस अभी 7वीं में पढ़ती है। बेहद ही कुशाग्र नरगिस खान के पिता फिरोज खान ने माध्यमिक शिक्षा मंडल में आवेदन देकर 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नरगिस खान को शामिल होने की इजाजत देने का अनुरोध किया था।

नरगिस खान विशेष अनुमति के तहत 10वीं की परीक्षा देगी। छात्रा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कक्षा दसवीं की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मांगी थी और बालोद दौरे के दौरान सीएम ने इसके लिए हामी भी भर दी थी। अब ऑफिशियल रूप से इसकी अनुमति मिल चुकी है। शिक्षकों ने बताया कि नरगिस लंच के समय अक्सर हमारे पास आती थी और 10वीं कक्षा के विषयों की पढ़ाई करती थी।

कक्षा सातवीं की छात्रा नरगिस ने बताया कि उसके सपनों को पूरा करने में उसके पिता ने पूरा सहयोग दिया। पिता ने उसकी प्रतिभा को पहचाना और ये फैसला लिया कि उनकी बच्ची सातवीं से सीधे दसवीं की परीक्षा दे। स्कूल ने भी कहा कि उन्हें अपनी छात्रा पर गर्व है। शिक्षिका हेमलता वर्मा ने कहा कि नरगिस का आईक्यू लेवल बहुत अच्छा है।

सचिव ने दी अनुमति
माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने भी छात्रा को सीधे 10वीं की परीक्षा देने की अनुमति दी है। 2023 हाईस्कूल परीक्षा में छात्रा नरगिस खान शामिल होगी। ऑफिशियल अनुमति आज शिक्षा मंडल ने भेज दी है। स्वाध्याय परीक्षार्थी के रूप में वह परीक्षा में शामिल होगी। छात्रा के पिता फिरोज खान ने बताया कि नरगिस की जन्मतिथि 12 जून 2010 है और 1 जुलाई 2022 को वह 12 वर्ष 19 दिन की हो गई। इन्होंने आवेदन दिया था, जिस पर कार्यपालिका और वित्त समिति ने बच्ची के आइक्यू लेवल को देखते हुए सातवीं से सीधे 10वीं की परीक्षा देने का फैसला लिया।

चीफ सेक्रेटरी बनना चाहती है नरगिस
छात्रा नरगिस खान ने बताया कि विज्ञान और गणित उसका पसंदीदा विषय है। उसने कहा कि भविष्य में वो IAS बनना चाहती है और इसके बाद चीफ सेक्रेटरी के पद तक पहुंचना चाहती है। कक्षा सातवीं में पढ़ते-पढ़ते स्वाध्याय रूप से कक्षा दसवीं की परीक्षा देने वाली नरगिस छत्तीसगढ़ की पहली बच्ची होगी। आत्मानंद विद्यालय के साथ-साथ पूरे बालोद जिले के लिए यह गर्व की बात है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...

देव सूर्य मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब: MLA...

भिलाई। आज भिलाई नगर के युवा एवं ऊर्जावान विधायक देवेंद्र यादव ने बिहार के औरंगाबाद जिले के देव स्थित ऐतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर...

CM साय ने ली GST विभाग की समीक्षा बैठक:...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय स्थित महानदी भवन में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभाग के कार्यों...

CG – प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत: स्कूल के महिला...

Principal's shameful act छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में स्कूल...