BSP कर्मियों के लिए बड़ी खबर: कल से लागू होने वाला क्यूआर कोड स्थगित…मान्यता प्राप्त यूनियन BMS के दबाव के बाद सेल ने लिया फैसला

भिलाई। 1 सितंबर से कर्मियों के वाहनों पर क्यूआर कोड लगाए जाने का विरोध भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा किए जाने पर इसकी शिकायत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्टील संसदीय समिति के सदस्य अरुण साव एवं स्टील परामर्शदात्री के सदस्य सांसद विजय बघेल से किए जाने पर आज प्रबंधन द्वारा 1 सितंबर से क्यूआर कोड की अनिवार्यता फिलहाल रद्द कर दिया है।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ की आपत्ति यह भी थी कि जब हमारी यूनियन मान्यता में है फिर प्रबंधन है बगैर किसी चर्चा के इस प्रकार का निर्णय किसके कहने पर लिया। जबकि सेल के किसी भी संयंत्र में क्यूआर कोड लागू नहीं है। फिर इसे भिलाई में लागू कर प्रबंधन क्या दर्शाना चाहता है? भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू तथा महामंत्री रविशंकर सिंह ने इसे भिलाई इस्पात मजदूर संघ के संघर्ष एवं कार्यकर्ताओं की एकजुटता की जीत बताया है।

आपको बता दें कि, भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने तमाम गेटों में क्यूआर कोड को सर्च करने उपकरण लगा दिया है। बीएसपी कर्मियों के वाहनों को क्यूआर कोड आवंटित किया जा रहा है। 1 सितंबर 2022 से इसे लागू करने की तैयारी थी। वहीं इस मामले को लेकर प्रतिनिधि यूनियन भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने विरोध शुरू किया। यूनियन के प्रतिनिधि ने बीते दिनों ज्ञापन सौंपा था।

क्या है क्यूआर कोड
प्लांट के गेट में पहुंचते ही वाहनों के क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा। इसके बाद उसे भीतर जाने दिया जाएगा। अगर वाहन का क्यूआर कोड नहीं होगा तो उसे रोक दिया जाएगा। प्रबंधन ने कर्मियों से जितने वाहन उनके हैं जिससे वे ड्यूटी आते हैं, उसका नंबर मांगा गया था। अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

बीएसपी बना प्रयोगशाला
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को जब भी कोई नई स्कीम लेकर आनी होती है, तो सबसे पहले उसे भिलाई स्टील प्लांट में अमल में लाकर देखा जाता है। इसके बाद धीरे-धीरे सेल के दूसरे प्लांट में उसे लागू कर दिया जाता है। बायोमेट्रिक भी बीएसपी के इस्पात भवन में सबसे पहले लगाया गया। इसके बाद हॉस्पिटल व दूसरे विभाग में उसे लागू किए।

बीएमएस के पदाधिकारियों ने आईआर विभाग में जाकर जीएम जेन ठाकुर से मिलकर संयंत्र के गेटों पर क्यूआर कोड लगाए जाने का विरोध दर्ज कराया था। इसके साथ सवाल उठाया था कि जब सेल के किसी भी संयंत्र में क्यूआर कोड नहीं लगा है तो फिर भिलाई में लगाकर इसे प्रयोगशाला क्यों बनाया जा रहा है? इसके बाद स्थगित कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG News : 10वीं-12वीं में फेल छात्रों के लिए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जो छात्र 10वीं या 12वीं में फेल हो गए थे या अपने ग्रेड...

CG में बारातियों से भरी बस पलटी, तीन लोगों...

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की...

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए खुशखबरी, साय सरकार ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। साय सरकार ने राज्य के पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में वृद्धि का आदेश जारी...

निर्यात कर का विरोध : महापौर से मिला BSP...

भिलाई नगर। निर्यात कर को लेकर बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में महापौर नीरज...

ट्रेंडिंग