मछली मार्केट में हत्या: छोटे भाई ने सीने पर पत्थर मारकर किया हमला, फिर चादर ओढ़ाकर हो गया फरार, पुलिस ने हिरासत में लिया

भिलाई। छावनी इलाके में बीती रात एक हत्या हो गई। छावनी थाने के पीछे मछली मार्केट पावर हाउस मार्केट में हत्या हुई है। मृतक का नाम मो. फिरोज है। वह 48 वर्षीय थे। इनके पिता का नाम मो. वकील है। रात में गोडाउन के पास बने चबूतरे में सोया हुआ था। तभी किसी ने सीने पर पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

  • इस हमले में मो. फिरोज की मौत हो गई।
  • वह मछली मार्केट में ही काम करता था।
  • छावनी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
  • स्थानीय पार्षद मन्नान गफ्फार खान समेत पूर्व पार्षद छोटेलाल चौधरी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
  • शव को पंचनामा करके पीएम के लिए भेज दिया है।
  • पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
  • बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते हत्या हुई है।
  • खबर है कि एक को हिरासत में लिया है।

अब तक की जांच में जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक, घटना में छावनी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। छावनी पुलिस ने बताया की पावर हाउस स्थित मछली मार्केट में फ़िरोज खान 48 वर्ष बीती रात सोया हुआ था। रात को ही शकील खान पहुंचा। किसी बात को लेकर फिरोज और शकील में पुरानी रंजिश थी। नशे की हालत में शकील ने मौका पाते अपने भाई फिरोज के सिर पर पत्थर पटकर हत्या कर दिया। घटना में फ़िरोज की मौत हो गई।

हत्या करने के बाद शकील ने मृतक के ऊपर चादर ओढ़ाकर फरार हो गया। फ़िरोज चौकीदारी का काम करता था। गुरुवार की सुबह फ़िरोज देर तक नहीं उठने पर आसपास के लोग ओढ़े चादर को उठाकर देखने पर वह बुरी तरह खून से सना मिला।

खबर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भेज दिया। सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया की नशे की हालत में मृतक के भाई ने ही पत्थर पटकर हत्या करना स्वीकार किया है। फिलहाल आरोपी अभी भी नशे की हालत में है। पूछताछ करने के बाद ही पूरा मामला क्लियर होगा। पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई जारी है।