शिक्षक दिवस पर नेक काम; नवीन कॉमर्स ने कापी, किताब बांटकर सेलिब्रिट किया टीचर्स डे…जरुरतमंद बच्चों के चेहरे पर आ गयी मुस्कान

भिलाई। शिक्षक दिवस के अवसर पर नवीन कॉमर्स एकेडमी द्वारा बस्ती के बच्चों को कॉपी पुस्तक, पेन व खाद्य सामग्री का वितरण बी.कॉम फाइनल ईयर के छात्रों के द्वारा किया गया। नवीन कॉमर्स एकेडमी द्वार समय-समय पर इस प्रकार के कार्यकम किए जाते हैं। जिसमे पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा वा समाज के प्रति अच्छे कार्यो के लिऐ प्रोत्साहित किया जाता है। विगत कई वर्षों से यह कार्यक्रम किया जा रहा है और आगे निरंतर जारी रहेगा। इसमें मुख्य रूप से नवीन बेरी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता युवामोर्चा प्रशम दत्ता,रमेश शर्मा ,पवन साहनी ,मनीष,आदि मौजूद रहे।