छत्तीसगढ़ साख सहकारी समिति सेक्टर-1 में परिवर्तन पैनल जीत की ओर, जवाहर वर्मा का अध्यक्ष बनना तय…परिवर्तन पैनल के 7 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित

  • 18 सितंबर को होगा चुनाव
  • सोमवार को नाम वापसी की अंतिम प्रक्रिया संपन्न होने के बाद तस्वीर साफ
  • जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा हैं सेक्टर-1 सोसाइटी के डायरेक्टर, जवाहर ही बनेंगे अध्यक्ष
  • अनूप शर्मा पैनल को लगा करारा झटका, अब सिर्फ 4 में होगा सीधा मुकाबला

भिलाई। इन दिनों छत्तीसगढ़ सहकारी साख समिति सेक्टर-1 का चुनाव निर्णायक मोड़ पर आ गया है। चुनाव 18 सितंबर को होना है लेकिन उससे पहले तस्वीर साफ हो गई है। परिवर्तन पैनल ने इस बार वापसी की है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा के नेतृत्व में परिवर्तन पैनल ने जादू कर दिया है।

परिवर्तन पैनल के 11 में से 7 डायरेक्टर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। अब बचे 4 डायरेक्टर के लिए सीधा मुकाबला होगा। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि इस बार परिवर्तन पैनल का अध्यक्ष सेक्टर-1 सोसाइटी में बनना तय है। अध्यक्ष के रूप में जवाहर वर्मा का नाम लगभग फाइनल हैं। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के साथ-साथ सेक्टर-1 सोसाइटी का जिम्मा भी जवाहर वर्मा संभाल सकते हैं।

इनके बीच होगा सीधा मुकाबला
चार संचालक मंडल का चुनाव 18 सितम्बर की सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक छतीसगढ़ सदन सेक्टर-1 भिलाई में होगा। जिसमें 68 प्रत्यायुक्त मतदान करेंगे। हर प्रत्यायुक्त दो-दो मत देंगे। सोमवार को संचालक सदस्य के लिए भरे नामंकन में दो लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग में एस आर कोसले व सामान्य वर्ग में कुम्भज कुमार नायक ने अपना नाम वापस लिया है।

मुख़्य चुनाव अधिकारी सहायक पंजीयक दुर्ग अनिल कुमार बनज व चुनाव प्रभारी जगनिक यादव ने बताया कि अब 18 सितम्बर को चार संचालक पद हेतु मंतदान होगा। संचालक मंडल के 4 पद के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में है। जिन्हें नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है।

इनमें जवाहर वर्मा(तलवार), शरद यादव(बैल), मनोज साहू ( दो पत्ती), व ज्ञानेन्द्र पाण्डे( पुष्प) मैदान में है। रिसाली के दो संचालक पद हेतु अजय चन्द्राकर( सन्दूक), डी पी अहीरवार(तराजू ), शैलेन्द्र कुमार (बैलगाड़ी )व लाल सिह ( शेर )प्रमुख है।

परिवर्तन पैनल के ये सात संचालक मंडल सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए
छत्तीसगढ़ सहकारी साख समिति मर्यादित सेक्टर-1 भिलाई के आम चुनाव में संचालक मंडल के सदस्यों के सात लोगों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। जिसमें भूपेंद्र कुमार नंदिनी शाखा, हेमचंद टिकरिहा सुपेला शाखा, सियाराम ध्रुव राजहरा शाखा, लक्ष्मीनारायण देवांगन राजहरा शाखा, शैला श्रीवास्तव मुख्यालय सेक्टर-1,

वीणा देवांगन. मुख्यालय सेक्टर-1, अनुसूचित जाति वर्ग से एस आर कोसले संचालक मंडल के सदस्य निर्वाचित हुए है। बताया जाता है कि सभी निर्विरोध सात संचालक मंडल के सदस्य जवाहर वर्मा के पैनल से है। इस लिहाज से जवाहर वर्मा का छग सहकारी साख समिति सेक्टर 2 भिलाई का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग