सागर कुमार के कार्टून: पेड़ काटने वाले कह रहे-SAVE TREES!!By Yashwant Sahu - September 17, 2022FacebookTwitterWhatsAppTelegram आज वरिष्ठ कार्टूनिष्ट सागर कुमार ने अपने कार्टून में पर्यावरण संरक्षण को लेकर गजब का व्यंग्य किया है। उन्होंने अपने कार्टून में जिम्मेदारों को आइना दिखाया है। जो सेव ट्री की बात करते हैं, काटने के पीछे भी उनका ही हाथ होता है।