खुर्सीपार के डी. कामराजू को बड़ी जिम्मेदारी: विधायक देवेंद्र ने बनाया अपना प्रतिनिधि…निगम की बैठकों में हो सकेंगे शामिल

भिलाई। मिशन-2023 के लिए कांग्रेस में तैयारी तेजी से चल रही है। विधायक देवेंद्र यादव ने भी मोर्चा संभाल लिया है। अब नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। नगर निगम भिलाई व अन्य कार्यों के लिए विधायक देवेंद्र यादव ने खुर्सीपार के रहने वाले डी. कामराजू को अपना प्रतिनिधि बनाया है।


विधायक यादव ने बताया कि कार्यालय कलेक्टर जिला-दुर्ग एवं नगर पालिक निगम भिलाई में होने वाली समस्त बैठको तथा कार्यों को लेकर बेहतर समन्वय बनाएं रखने के लिए डी काम राजू को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए है। डी काम राजू के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर उन्होंने विधायक देवेंद्र यादव का आभार जताया और कहा कि वे पूरी निष्ठा और इमानदारी से काम करेंगे।

विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने डीकाम राजू को पष्प भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर लोककर्म प्रभारी, एकांश बंछोर एमआईसी सदस्य

रीता सिंह गेरा, जोन अध्यक्ष भूपेद्र यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी पटेल सहित खुर्सीपार क्षेत्र के सभी पार्षद व छाया पार्षद उपस्थित रहे।