MSME प्रेसिडेंट KK के इस खत से उद्योगों को मिल सकती है बड़ी राहत: CM भूपेश को लिखे पत्र में कहा- उद्योगों के ऊपर लगे वेट के पेंडिंग केस समाप्त करे सरकार

भिलाई। एमएसएमई जिला दुर्ग के अध्यक्ष के के झा ने उद्योगों के ऊपर “वेट” के लंबित मामलों को समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वेट के समाप्त होने से यहां के उद्योग एवं व्यापारियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

श्री झा ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को पत्र लिखकर बताया है कि जीएसटी लागू होने के पहले से पूरे प्रदेश के उद्योगों के “वेट” के कुछ मामले रह गए हैं जो कोरोना काल के पूर्व के हैं।इनके बहुत सारे कागजात पुराने हो गए, गुम हो गए या फिर इधर-उधर हो गए। श्री झा ने बताया कि इस संबंध में संबंधित विभाग को दिसंबर 2021 में वे पत्र भी लिख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

श्री झा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अनुरोध किया है कि “वेट” का जो भी पुराना मामला है उसे समाप्त किया जाए। जिस तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल ने फ्री होल्ड जमीन के मामले में निर्णय किया उसी तरह इसमें भी कुछ टोकन अमाउंट लेकर इसे समाप्त लिया जाए, ताकि शासन को कुछ रेवन्यू प्राप्त हो और एमएसएमई उद्योगों को राहत मिल सके। श्री झा ने कहा कि आज एमएसएमई उद्योग स्वयं संघर्ष करके यहां तक पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री की इस पहल से हमें बहुत बड़ा सपोर्ट मिल जाएगा।

श्री झा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने करोना काल में औद्योगिक क्षेत्र में बिजली बिल भुगतान में कुछ माह की राहत दिला कर उद्योगों को राहत प्रदान की थी। स्टैम्प शुल्क में छुट दी।करोना काल के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई, विधि व्यवस्था, फ्री होल्ड जमीन, सीएसआईडीसी द्वारा क्रय करने की शुरुआत, औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का निर्माण आदि कई महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया। अब सिर्फ यह “वेट” का मामला ही लंबित रह गया है। श्री झा ने मुख्यमंत्री से उम्मीद जताई है कि वे वेट के लंबित मामलों को भी पूरी तरह समाप्त कर देंगे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग