कुम्हारी हत्याकांड का खुलासा: पैसे के लेनदेन को लेकर की गई थी हत्या…दोनों बच्चे पहचान न ले, इसलिए उनको भी टंगिया से मार दिया…पुलिस ने 6 लोगों को किया ट्रेस, कैश भी बरामद, थोड़ी देर बाद कान्फ्रेंस में पूरी थ्योरी बताएगी पुलिस

भिलाई। कुम्हारी हत्याकांड में बड़ा अपडेट है। चार लोगों को मौत के घाट उतारने वालों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इसमें मृतक भागवत यादव का भाई भी है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को कल ही बड़ा क्लू मिल गया था। उसके बाद से जांच में जुट गई थी। बताया जा रहा है कि आज शाम को पुलिस 6 लोगों को पेश करने वाली है। इसमें मृतक का भाई भी शामिल है। पैसों के लेनदेन को लेकर पूरा मामला है। जिसके लिए आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।


पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपियों के कब्जे से 5 लाख रुपए भी बरामद किया गया है। ये पैसे मृतक के हो सकते हैं। इस पर खुलासा होना बाकी है। वहीं एक-दो आरोपी अब भी फरार है, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि, पहले भागवत की हत्या की गई। इसके बाद उसकी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों बच्चों मुक्ता और प्रमोद ने हत्या करते हुए हत्यारों को देख लिया था। इसलिए उन दो मासूम बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया। टंगिया से दोनों बच्चों को भी मार डाला। पुलिस आज शाम 4 बजे पूरे मामले का खुलासा करने वाली है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग संभाग में सनसनीखेज मामला: पति-पत्नी के बीच हुआ...

बालोद, दुर्ग। दुर्ग संभाग में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बालोद जिले में पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया की पत्नी ने गुस्से में...

छत्तीसगढ़ व्यापमं: विभिन्न प्रवेश और पात्रता परिक्षाओं की तिथियों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया...

दुर्ग का मामला: अंधविश्वास में युवक ने काट ली...

दुर्ग। दुर्ग जिले में अंधविश्वास में एक युवक ने अपनी जीभ काट ली। जी हां आपने सही सूना, जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने जारी किया बयान…...

रायपुर। छत्तीसगढ़ PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि- तीन चरणों के मतदान के...

ट्रेंडिंग