CG -TI को ब्लैकमेल: युवती ने रेप केस में फंसाने की दी धमकी… थाना प्रभारी को कर रही थी ब्लैकमेल… युवती और पत्रकार गिरफ्तार; इसके पहले भी प्रेमी के खिलाफ लगा चुकी है दुष्कर्म का आरोप

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में थाने के टीआई को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवती द्वारा बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी। इस मामले में ब्लैकमेल करने वाली युवती और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने मिलकर घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज को रेप के मामले में फसाने की धमकी दी थी। साथ ही इसके एवज में 50 हजार की मांग भी की थी। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 344, 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया।

थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने कहा कि यह मामला 2 साल पुराना है। उस वक्त वे धरमजयगढ़ थाने के इंचार्ज थे। आरोपी युवती बिलासपुर के सरकंडा की रहने वाली है, वहीं दूसरा आरोपी नेशनल जगत विजन का कथित पत्रकार बाबा थवाईत (52 वर्ष) है। दोनों आरोपी थाना प्रभारी प्रवीण मिंज को पैसों के लिए लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहे थे। थाना कोतवाली में निरीक्षक प्रवीण मिंज की रिपोर्ट पर आरोपी युवती और कथित पत्रकार पर धारा 389, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था। कोतवाली टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रातों-रात बिलासपुर के अलग-अलग जगहों से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रवीण मिंज ने बताया कि धरमजयगढ़ की रहने वाली युवती ने मार्च 2020 में अपने प्रेमी विक्रम मंडल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की थी, लेकिन बाद में प्रेमी और युवती के बीच समझौता हो गया। प्रेमी विक्रम युवती को अपने साथ रखने को तैयार हो गया और केस क्लोज हो गया। इसके बाद दोबारा प्रेमी-प्रेमिका के बीच तकरार हुई और युवती ने थाना बिलासपुर में शून्य पर विक्रम मंडल के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया।

महिला थाना बिलासपुर से केस डायरी थाना धरमजयगढ़ में ट्रांसफर हुई। जिस पर IPC की धारा 344, 376, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी विक्रम मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ दिन जेल में रहने के बाद आरोपी युवक को जमानत मिल गई। तब अप्रैल 2021 में युवती ने आईजी बिलासपुर से प्रेमी विक्रम और थाना प्रभारी प्रवीण मिंज पर बलात्कार का आरोप लगाया। शिकायत मिलने के बाद थाना इंचार्ज के खिलाफ विभागीय जांच बैठी, जिसमें वे निर्दोष पाए गए।

उप निरीक्षक प्रवीण मिंज के खिलाफ छेड़छाड़ के संबंध में दिए गए झूठे शिकायत पत्र को लेकर नेशनल जगत विजन पोर्टल के कथित पत्रकार बाबा थवाईत ने 10 जुलाई 2022 को झूठी न्यूज प्रकाशित की थी। जांच पूरी होने तक उनका दो बार ट्रांसफर हो चुका है। शिकायत के समय वे धरमजयगढ़ थाने में थे। इसके बाद उनकी पोस्टिंग छाल थाने में हुई और फिलहाल वे घरघोड़ा थाने में पदस्थ हैं।

प्रवीण मिंज ने बताया कि उनके खिलाफ शिकायत करने के बाद से ही युवती कथित पत्रकार बाबा थवाईत के साथ मिलकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। 22 सितंबर को टीआई प्रवीण मिंज अपने घरघोड़ा थाने के स्टाफ के साथ रायगढ़ आए थे, तो बाबा थवाईत ने उन्हें व्हाटसएप कॉल कर चक्रधरनगर क्षेत्र स्थित होटल आउटर रायगढ़ के पास बुलाया था। वहां जाने पर बाबा थवाईत ने युवती को अपना परिचित बताया और धमकी दी कि ‘हम तुम्हें रेप केस में जेल भिजवा देंगे और तुम्हारी नौकरी भी चली जाएगी’।

आवेदन पर कथित पत्रकार बाबा थवाईत (52 वर्ष) निवासी सिरगिट्टी बिलासपुर और युवती (23 वर्ष) निवासी सरकंडा बिलासपुर के खिलाफ IPC की धारा 389, 34 के तहत केस दर्ज किया। कोतवाली पुलिस रायगढ़ की टीम ने दोनों को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें रायगढ़ लाया गया। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग