नंदिनी रोड से शराब दुकान हटाने निकाली मशाल रैली: विधायक के खिलाफ लगे नारे, फूंक दिया पुतला…सरकार के खिलाफ लोगों में दिखा गुस्सा

भिलाई। नंदिनी रोड शराब दुकान को हटाने, चलाये जा रहे आंदोलन के 38वें दिन आज पार्षद पीयूष मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने मशाल रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। हाथ में मशाल थामे लोगों ने एक स्वर में नंदिनी रोड स्थित देशी और विदेशी शराब दुकान को हटाने अपनी आवाज बुलंद की। साथ ही टीम डीवाई के टीशर्ट पहनाकर पुतले को खड़ाकर उक्त मार्ग पर निशुल्क चखना सेंटर भी चालू किया। यहां पर भाजपा पार्षदों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नंदिनी रोड से शराब दुकान हटाने की मांग की।

पार्षद पीयूष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नंदिनी रोड पर देशी और विदेशी शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है, जो कि विधायक की दुकान है और उन्होंने किराये पर दी हुई है। इन दुकानों की वजह से यहां के स्थानीय रहवासियों का जीना मुश्किल हो चुका है, वहीं व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। यहां पर शराब दुकान को हटाने के लिए पूर्व में प्रशासन से विभिन्न माध्यमों से गुहार लगाई जा चुकी है, जिसके बावजूद आज तक प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

जिसके बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों के साथ हम पिछले 38 दिनों से यहां पर शराब दुकान को हटाने आंदोलन कर रहे हैं। जिसके तहत आज सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों के साथ हमने मशाल रैली निकाली और शराब दुकान के विरूद्ध अपना विरोध दर्ज कराया। श्री मिश्रा ने बताया कि जब तक यह शराब दुकान यहां से हट नहीं जाती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद विनोद सिंह, सरिता बघेल, वीणा चंद्राकर, गिरीजा बंछोर, विनोद चेलक, मुकेश अग्रवाल, प्रियंका भोला साहू, लक्ष्मी दिवाकर, भोजराज सिन्हा, महेश वर्मा, संतोष मौर्य, नोहर वर्मा, चंदेश्वरी बांधे, ईश्वरी नेताम, शकुंतला साहू पूर्व पार्षद जोगिंदर शर्मा, जयशंकर चौधरी, अनिल सिंह, रश्मि सिंह, अरविंद वर्मा, अमित मिश्रा, रोहन सिंह, सन्नी यादव, मयंक गुप्ता, जीत शर्मा, पलाश लिहित्कार, मुकेश पांडेय, अनुराग द्विवेदी, मनीष देवांगन, राजेंद्र पासवान, अनु महानंद, योगेश्वर वर्मा, ज्ञानवीर केसरी, सुनील राजभर, सुशील रजक, प्रदीप साहू, कुमार सिंह, संजय भारती, रविंद्र सोनी, दिलीप, नागेश राय, हर्ष सिंह, पवन चंद्राकर, उमा भादुड़ी, किरण वर्मा, आरती सोनी, नीलम आदि उपस्थित थे।

शराबियों के खोला निशुल्क चखना सेंटर
श्री मिश्रा ने बताया कि विधायक जी की शराब दुकान से शराब खरीदकर पीने वालों के लिए हमने यहां पर निशुल्क चखना सेंटर खोला है। हम लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि टीम डीवाई द्वारा लगाए गए निशुल्क चखना सेंटर से पानी, सोडा, कोल्डड्रिंक भजिया, पकौड़ा ग्लास निशुल्क ले जाए और बदले में अपने विधायक जी को शराब पीने के लिए इतना अच्छा माहौल बनाकर देने के लिए धन्यवाद दीजिए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 3 लोगों की मौत: शादी समारोह में...

CG - 3 लोगों की मौत रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीन...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

ट्रेंडिंग