भिलाई में 6 से होगी ओलंपिक खेल महोत्सव की शुरुआत: मेयर नीरज पाल, कमिश्नर रोहित और ईडी ने किया खेल मैदानों का निरीक्षण…क्या-कुछ होंगे, पढ़िए खबर

भिलाई। 6 नवंबर से दुर्ग जिला ओलंपिक खेल महोत्सव का आयोजन पहली बार भिलाई में होने जा रहा है। 6 तारीख को प्रातः 6:00 बजे से सेक्टर 1 क्रिकेट मैदान (नेहरू हाउस ऑफ कल्चर) से मैराथन दौड़ के साथ ओलंपिक खेल की शुरुआत होगी तथा भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू से होते हुए शहीद पार्क सेक्टर 5 में इसका समापन होगा, अधिक से अधिक लोग इस मैराथन दौड़ में भाग लेंगे, इसके लिए महापौर नीरज पाल ने भी सभी से इसमें भाग लेने अपील की है।

मैराथन दौड़ में पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों ही भाग लेंगे और दोनों वर्गों के प्रथम 6 स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अनुज एन.आई.एस. प्रशिक्षक भिलाई इस्पात संयंत्र के मोबाइल नंबर 9926116160 पर संपर्क किया जा सकता है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए महापौर नीरज पाल, निगम आयुक्त रोहित व्यास, अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन मिलिंद गदरे एवं ओलंपिक खेल के महासचिव सुमित पवार ने आज अधिकारियों के साथ खेल मैदान पहुंचकर निरीक्षण किया।

इस दौरान बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी निशा सोनी, सुब्रत प्रहराज एवं संजय कुमार, साई राम जाखड़ तथा निगम के अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, सहायक अभियंता वसीम खान एवं उप अभियंता अर्पित बंजारे आदि मौजूद थे। संयुक्त निरीक्षण में जयंती स्टेडियम, पंत स्टेडियम एवं सेक्टर के विभिन्न खेल मैदानों का निरीक्षण किया गया तथा बीएसपी क्षेत्र में समस्याओं को लेकर बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों से भी चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेल नीति को ध्यान में रखते हुए दुर्ग जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष तथा विधायक देवेंद्र यादव की पहल पर दिनांक 6 से 14 नवंबर तक खेल का आयोजन होगा। 6 नवंबर से होने वाले खेल के आयोजन के लिए खेल मैदानों को खेल के अनुरूप तैयार किया जा रहा है, काफी सारी तैयारियां इसके लिए पूर्ण कर ली गई है। खिलाड़ियों को पुरस्कार, मेडल एवं सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।


इन खेलों में ले सकते हैं हिस्सा जिला ओलंपिक खेल महोत्सव के लिए एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फेसिंग, हैंडबॉल, जूडो, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, कुस्ती, वालीबॉल, नेट बॉल, रोलर स्केटिंग, फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी, वुशु, साइकिलिंग, रस्सा खींच, थ्रो बाल, डांस स्पोर्ट्स, टेनिस बॉल क्रिकेट, गटका, रोलबॉल, योगा, मलखंभ, पैकॉकसिलट, साइकिल पोलो एवं बॉडी बिल्डिंग में भाग ले सकते हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...

डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर दौरे पर: 5 जिलों...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने 3 दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 5 जिलों नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा का सड़क...

जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM)...

रायपुर। देशभर में जीएसटी राजस्व संग्रहण को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक...

दुर्ग में फिल्मी स्टाइल में शिक्षक का अपहरण: स्कूल...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े...