मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के दो साल पुरे: दुर्ग निगम क्षेत्र में 1 लाख 79 हज़ार से अधिक मरीजो का हुआ उपचार…1 लाख 53 मरीजो को नि:शुल्क दी गई दवा

दुर्ग। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना से बस्ती में रहने वाले लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाती है। नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना नवम्बर 2020 से प्रारंभ की गई। जिसमें मोबाईल यूनिट वेन द्वारा श्रमिक बहुल्य क्षेत्रों में में जाकर निःशुल्क बिमारियों की जाँच की जाती है।

इसी कड़ी में दुर्ग नगर निगम सीमाक्षेत्र के लिये 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट गाड़ी सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। उक्त मोबाईल यूनिट वाहन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वाडों में जाकर प्रतिदिन निःशुल्क जाँच कर दवा का वितरण कर रही है। साथ ही कोरोना काल में कोरोना जाँच के अलावा वैक्सीन भी मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन के माध्यम से लगाया गया है। द

दो वर्ष में दुर्ग नगर पालिक निगम में 2331 कैंप के माध्यम से 1 लाख 79 हजार से अधिक लोगों का ईलाज कर योजना का लाभ पहुचाया गया। जिसमें 32 हज़ार से अधिक लोगों का लैब टेस्ट किया गया और 1 लाख 53 हज़ार लोगों को मुफ्त में दवा मुहैया कराई गई। मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन में शहर के हितग्राहियों को इलाज की निःशुल्क सुविधा मुहैया करा रही है, क्योंकि शहर के कई वार्ड क्षेत्र जिला चिकित्सालय दूर होने पर आने जाने में परेशानी होती थी और लोग ईलाज नहीं करा पाते थे परन्तु मोबाइल मेडिकल यूनिट के आने से लोगों को ईलाज सुगमता से उनके द्वार पर ही हो जाता है।

एक वार्ड रहवासी ने कहा कि मैं बी.पी.और शुगर का पेसेन्ट हूँ, पहले मुझे दवा लेने के लिये जिला अस्पताल जाना पड़ता था, पर्ची कटवाकर लाइन में खड़ा होना पड़ता था। परन्तु मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन के आने से मेरा ईलाज मेरे घर के पास ही हो जाता है, जिससे घर बैठे ही चेकअप 100 परसेंट हो जाता है। क्योंकि मेडिकल वाहन प्रतिदिन सुबह 8.00 बजे लग जाती है, मुख्यमंत्री की यह योजना बहुत कारगर साबित हो रही है। इसका लाभ हर नागरिक को मिल रहा है।

इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकार ने सभी यूनिट के डॉक्टरों एवं स्टाफ़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के मेहनत से लोगो के लिए घर के समीप ईलाज अन्य टेस्ट की सुविधा मिल रही है। जिसकी आवश्यकता लोगो को है, इसके अलावा उन्हें कोरोना का टीका लगाया जा रहा है, जिससे जो लोग टीका लगवाने नहीं जाते थे वे लोग कोरोना वेक्सीन लगवा रहे है, मोबाइल मेडिकल यूनिट के डाक्टर ने बताया कि वाहन के स्टाफ अत्यंत ही सहजता से इलाज करते है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

4 को लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती: छत्तीसगढ़...

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा कैल्कुलेटर रायपुर। 4 जून को लोकसभा चुनाव का मतगणना होना है। इसी कड़ी...

IIT भिलाई में फर्जी गेटपास का मामला: फेक एंट्री...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में स्थित IIT भिलाई में फर्जी गेटपास बनाकर अंदर जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में IPC...

कवर्धा पहुंचे वनमंत्री केदार कश्यप: हादसे में पीड़ित परिवारों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को घटित सड़क दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मंगलवार को छत्तीसगढ़...

भिलाई में अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर: निगम और...

भिलाई। भिलाई में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ नगर पालिक निगम भिलाई ने कार्रवाई की है। कोहका में खसरा क्रमांक 716 के 3 एकड़ भूमि...

ट्रेंडिंग