महादेव बुक में भिलाई से 2 और आरोपी अरेस्ट: ऑनलाइन सट्टा के ठिकाने में दुर्ग पुलिस ने दी दबिश…कुछ महीनों में बन गया करोड़पति…पुलिस जल्द कर सकती है मामले में बड़ा खुलासा; पढ़िए ये खबर

भिलाई। ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक का पैनल चलाने वालों के ठिकानों पर दुर्ग पुलिस की टीम ने दबिश देकर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार छावनी एरिया में स्थित शीतला कंप्लेक्स में महादेव एप की ब्रांच संचालित है। इसे शीतला मंदिर के नीचे रहने वाला कोई सोनी और सूर्या नगर के आटो चालक और दो अन्य मिलकर उसे चला रहे है। पुलिस को जानकरी लगने ले बाद टीम ने दबिश देकर दो को मौके से पकड़कर 4 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया। वही अन्य दो युवक भागने में सफल रहे। पुलिस युवको से पूछताछ कर रही है।

दुर्ग जिले में महादेव ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों पर पुलिस अपना शिकंजा कसती जा रही है। पुलिस ने रविवार शाम दो बड़े बुकी को पकड़ा है। वहीं दो लोग फरार हो गए हैं। इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस के हाथ हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के रहने वाले डीके (धर्मेंद्र) तक पहुंच चुके हैं। डीके काफी दिनों से महादेव आईडी चला रहा है। उसने सट्टा एप से इतना पैसा कमा लिया है कि डेढ़ लाख रुपए का जूता पहनता है।

छावनी CSP प्रभात कुमार की स्पेशल टीम इस समय महादेव बुक से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है। उन्होंने रविवार शाम शीतला कॉम्पलेक्स में दबिश दी। यहां महादेव ऐप की ब्रांच संचालित हो रही थी। इस ब्रांच को शीतला मंदिर के पास रहने वाले सोनी, सूर्या नगर निवासी एक ऑटो चालक और कैंप निवासी नियाज और वकील मिलकर चला रहे थे। पुलिस सोनी और उसके साथी को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी नियाज और वकील भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में लैपटॉप, एटीएम, बैंक पासबुक, मोबाइल में महादेव सट्टा ऐप और नगदी जब्त किया है। फरार दो आरोपी नियाज और वकील की तलाश में पुलिस लगी है। नियाज और वकील मुख्य रूप से जुआ खिलवाने का काम करते थे। ये काफी समय से महादेव एप चला रहे हैं। कुछ दिन पहले ही रायपुर इन्हें गिरफ्तार करके ले गई थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग ने रक्षित...

दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा रक्षित केन्द्र, दुर्ग और पुलिस अधीक्षक कार्यालय, दुर्ग का वार्षिक निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को...

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी से राहुल तिवारी को मिली...

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर से राहुल तिवारी को पीएचडी की उपाधि मिली है। उन्होंने अपना शोध कार्य पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के...

रायपुर स्टेशन के पार्किंग में गुंडागर्दी? पार्किंग स्टाफ पर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग को लेकर शिकायत सामने आया हैं। दरहसल रायपुर निवासी अमनदीप सिंह ने स्टेशन...

छत्तीसगढ़ में एक और हार्डकोर नक्सली ढेर: बस्तर संभाग...

सुकमा। छत्तीसगढ़ में एक और हार्डकोर नक्सली की नारे जाने की खबर सामने आ रही हैं। सुकमा जिले में शनिवार सुबह DRG जवानों और...

ट्रेंडिंग