भिलाई। देर रात सीनियर IPS की प्रशासनिक सर्जरी ने सबको चौंका दिया। सबसे ज्यादा एक नाम ने चौंकाया है, वो है सीनियर आईपीएस और छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजी डीएम अवस्थी…जिन्हें अब सरकार ने पावरफुल बना दिया है। ईओडब्ल्यू और एसीबी के चीफ होंगे। यानि कि महानिदेशक होंगे। अचानक अवस्थी को पावरफुल बनाने के पीछे कई मैसेज बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के मूड में राज्य सरकार है। ऐसे में बेहद सख्त माने जाने वाले अवस्थी इस काम के लिए बेहद फिट नजर आ रहे हैं।
न्यूज वेबसाइट द सूत्र ने लिखा है कि- डीएम अवस्थी डीजीपी रहे और अचानक उन पर मेहरबान रही भूपेश सरकार ने उन्हें रवानगी दे दी और पुलिस अकादमी भेज दिया था। लेकिन उनकी वापसी हुई है, और धमाकेदार वापसी हुई है। डीएम अवस्थी बेहद शक्तिशाली EOW और ACB के चीफ़ बना दिए गए हैं। सरकार के कोप भाजन के शिकार हुए डीएम की यह वापसी लोगों को चौंका रही है।
आरिफ़ आईजी रायपुर लेकिन रायपुर ज़िला रेंज में नहीं हमने जैसा कि उपर लिखा है, पुलिस महकमे का टॉप ऑर्डर ट्रांसफ़र लिस्ट चौंकाता है। सरकार के प्रिय पात्र माने जाने वाले आरिफ़ शेख़ की रवानगी EOW और ACB से हो गई है। लेकिन चकित करने वाला उनका वह आदेश है जिसमें वे रायपुर रेंज आईजी तो बनाए गए हैं लेकिन उनके कार्यक्षेत्र से रायपुर ज़िला याने राजधानी ही बाहर है। यह छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार होगा कि, कोई रेंज आईजी जिस रेंज के नाम के रेंज का आईजी बना, उसके अधिकार क्षेत्र में वह नाम ही गुल हो गया हो। यह क्यों हुआ और रायपुर जिला किस रेंज में या किसके सुपरविजन में रहेगा यह आदेश में नहीं लिखा है।