गोदामों का निरीक्षण करने धमतरी-कांकेर पहुंचे चेयरमैन वोरा: किसानों का एक दाना-दाना कैसे रखे सुरक्षित, अधिकारियों को वोरा ने दिए निर्देश

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने कांकेर एवं धमतरी जिले के भंडारगृह गोदामों का देर रात तक सघन अवलोकन कर भंडारित स्कंध एवं आगामी भंडारण क्षमता का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्व मनोज मंडावी की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री मंडावी की नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के बाद वोरा ने कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया जिसके बाद वोरा क्षेत्र के वेयरहाउस के निरीक्षण में धमतरी, चारामा, चिरौद पहुंचे उन्होंने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिकारी कर्मचारी से मुलाकात के दौरान कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अन्नदाताओं से इस वर्ष रिकार्ड धान खरीदी का लक्ष्य लेकर काम कर रही है।

बेमौसम बरसात एवं कीटों से बचाने के साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में पीडीएस की सप्लाई की महती जिम्मेदारी निगम के पास है जिसे विगत वर्षों में पूरी जवाबदेही के साथ कर्मचारियों एवं श्रमिकों द्वारा निर्वहन किया गया है। लगातार भंडारण क्षमता बढ़ाने एवं गोदामों के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया जारी है जिसके अंतर्गत धमतरी में स्वयं का 56 हजार एमटी एवं किराए के 26 हजार एमटी की क्षमता उपलब्ध है साथ ही 1.62 करोड़ से गोदामों के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने स्कंध की सुरक्षा के लिए कीट नाशक, स्प्रेयर एवं आधुनिक भंडारण के लिए पर्याप्त तैयारियों के आवश्यक निर्देश दिए। हम्मालों एवं श्रमिकों ने वोरा को 2 लाख के सामूहिक बीमा योजना में शामिल करने के लिए अभिनंदन कर धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि वोरा के चेयरमैन बनने के बाद लगातार कोरोना काल मे आवश्यक सेवा अंतर्गत निगम कर्मचारियों ने अपनी अनवरत सेवाएं दी जिस दौरान कई श्रमिक वैश्विक महामारी से काल कलवित भी हुए किन्तु अनुकंपा नियुक्ति से लेकर समयमान वेतनमान जैसी प्रक्रियाएं तत्परता से पूर्ण की गईं जिस कड़ी में 50 प्रतिशत के अनुदान के साथ भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारियों से चर्चा कर वोरा की पहल पर दैनिक वेतन कर्मचारियों के लिए भी 2 लाख का आकस्मिक दुर्घटना बीमा कराया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BSP के SMS 3 में आगजनी: कई घंटों के...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में फिर से आगजनी की घटना हुई हैं। इस बार प्लांट के SMS 3 में शनिवार देर रात भीषण...

35 नक्सलियों ने किया सरेंडर: SP राय ने करवाई...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन इनामी नक्सलियों सहित 35 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों ने रविवार को एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय...

दुर्ग के क्रेसर खदान में ब्लास्ट: हादसे में तीन...

दुर्ग। दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र के क्रेसर खदान में ब्लास्ट होने से तीन मजदूरों की झुलसने की खबर सामने आ रही है।...

रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च भिलाई को...

भिलाई। रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च, भिलाई को NAAC मान्यता में प्रतिष्ठित ए ग्रेड प्रदान किया गया। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस...

ट्रेंडिंग