Bhilai Times

KH मेमोरियल स्कूल में “कॅरियर की बात” पर सेमिनार…कॅरियर काउंसलर किशोर दत्ता और नितिन पांड्या ने दिए कॅरियर चयन और सफलता के टिप्स…

KH मेमोरियल स्कूल में “कॅरियर की बात” पर सेमिनार…कॅरियर काउंसलर किशोर दत्ता और नितिन पांड्या ने दिए कॅरियर चयन और सफलता के टिप्स…

भिलाई। केएच मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार, 18 नवंबर को ‘कैरियर की बात’ MOTION के साथ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मोशन इंस्टीट्यूट एवं रेडियो 94.3 एफएम के सहयोग से हुए इस सेमिनार में स्टूडेंट्स को उनके कैरियर के बारे में जानकारी दी गई। मोशन इंस्टीट्यूट से आए विषय विशेषज्ञ नितिन पंड्या, 94.3 एफएम से आर जे अंजली मेडम एवं कैरियर काउंसलर किशोर दत्ता सर ने स्टूडेंट्स को कैरियर का चयन और उसमें सफलता पाने की बारीकियां समझाईं। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल मैडम विभा झा ने भी कैरियर चयन को लेकर स्टुडेंट्स को कई टिप्स दिए।

सेमिनार में नवमीं से बारहवीं के कुल 250 स्टुडेंट्स ने भाग लिया। मोशन इन्स्टीट्यूट के विषय विशेषज्ञ नितिन पंड्या एवं कैरियर काउंसलर किशोर दत्ता ने स्टूडेंट्स को कैरियर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में किस कैरियर में तेजी से ग्रोथ करने की संभावना है। कौन सा सब्जेक्ट लेकर कौन से कैरियर में जाया जा सकता है। हमें किस तरह से पढ़ाई करनी होगी ताकि हम अच्छे अंको से सफलता प्राप्त सके और उस कैरियर का चयन कर सके। नवमी दसवीं में आने के बाद स्टूडेंट अक्सर भ्रमित होते हैं कि वे कौन सा सब्जेक्ट लें। गलत मार्गदर्शन या फिर पेरेंट्स के दबाव में आकर वे गलत सब्जेक्ट का चुनाव कर लेते हैं जिससे उन्हें आगे चलकर काफी दिक्कतें आती हैं। स्टूडेंट्स के सामने ऐसी कोई भ्रम वाली स्थिति ना रहे। साइंस, कामर्स और आर्ट्स कोई भी फिल्ड हो सब्जेक्ट को लेकर फोकस बिल्कुल क्लियर रहे ताकि वे उसी दिशा में पढ़ाई कर सकें और अपना सुखद कैरियर बना सकें।

सेमिनार के दौरान क्वेश्चन आंसर राउंड भी हुआ। जिसमें स्टूडेंट्स ने कई प्रश्न उठाए। जिसका जवाब कैरियर काउंसलर ने विस्तार से दिया ताकि स्टूडेंट्स के मन में किसी प्रकार का डाउट ना रहे। इस दौरान कैरियर काउंसलर ने कई इंटरेस्टिंग स्टोरी एवं लाइफ रिलेटेड स्टोरी भी स्टूडेंट को सुनाई, जिससे स्टूडेंट्स का अपने कैरियर को लेकर हौसला बढ़ा।

स्टूडेंट्स शीतल, देविका, पलक, संस्कार जायसवाल ने रेडियो 94.3 एफएम को अपना इंटरव्यू भी दिया। अंजली मेडम ने स्टूडेंट से बात की और आज हुए सेमिनार के बारे में जानकारी ली कि उन्होंने क्या सीखा? सेमिनार में भाग लेकर स्टूडेंट्स काफी खुश हुए। उन्होंने इस सेमिनार को उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। अंत में प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने सेमिनार में आए कैरियर काउंसलरों का आभार जताया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


Related Articles