वैशालीनगर विधानसभा के विकास के लिए मेयर, कमिश्नर और स्पीकर से मुलाकात: वैशालीनगर विधानसभा में सक्रिय हुए PCC महासचिव सिसोदिया…क्षेत्र के विकास के लिए सौंपा खाका, सकारात्मक पहल के संकेत

भिलाई। विधानसभा चुनाव 2023 में है और उससे पहले दावेदारों की सक्रियता…ये छत्तीसगढ़ के हर विधानसभा में देख सकते हैं। इन सबमें खास विधानसभा दुर्ग जिले की वैशालीनगर सीट है। जहां दावेदारों की लंबी फौज है। सब अपने-अपने स्तर पर सक्रिय हो गए हैं। टिकट के लिए जोर आजमाइश के साथ-साथ काम भी दिखाया जा रहा है। इन्हीं में से एक दावेदार हैं अरूण सिंह सिसोदिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हैं। प्रदेश के बूथ प्रभारी भी हैं। राजनांदगांव जिले में भी प्रभारी का दायित्व निभा रहे हैं। शुक्रवार को सिसोदिया के साथ एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मेयर, कमिश्नर और स्पीकर से मुलाकात करने।

महापौर नीरज पाल से मुलाकात कर वैशाली नगर विधानसभा के विकास के लिए अपनी मांग रखी। सिसोदिया ने महापौर से अपील किया कि वैशाली नगर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का विधायक होने के कारण कोई भी मूलभूत सुविधाओं एवं विकास के काम उस तरीके से नहीं हो रहा है। जैसे होने चाहिए विधायक की निष्कर्ष निष्क्रियता का नुकसान वैशाली नगर विधानसभा को हो रहा है। इस मांग पत्र में संजय नगर नगर तालाब के पास मल्टीपर्पज हॉल सभागार का निर्माण करने की मांग की गई। जिसमें की 400 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था हो। आयोजनों में कम से कम 20 कमरे इसी के साथ और सर्व सुविधा युक्त निर्माण किया जाए।

राधिका नगर से फरीदनगर जाने वाले रास्ते पर थाने के बगल से डिवाइडर युक्त चौड़ी सड़क सड़क और साथ ही साथ दोनों तरफ पेवर ब्लॉक लगाकर वृक्षों के साथ सुंदरीकरण का काम किया जाए। राधिका नगर स्लॉटर हाउस के समीप सुपेला थाने के पीछे निर्मित कांग्रेस भवन जोकि राजीव गांधी जी के नाम पर है उसके बगल के खेल मैदान को राजीव गांधी खेल परिसर के रूप में सर्व सुविधा युक्त विकसित किया जाए।

मॉडल टाउन का नाम शिवाजीनगर किया जाए। पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक के ऊपर चौड़ीकरण करते हुए सौंदर्यीकरण करते हुए मॉडल टाउन में जाने वाली पुलिया को चौड़ा कर आवागमन को सुविधा युक्त बनाया जाए। नेहरू नगर कालीबाड़ी के समक्ष मैदान में ओपन डोम सेट बनाया जाए जिससे कि सार्वजनिक कार्यक्रम विवाह सभा धार्मिक व सामाजिक आयोजन हो सके सुपेला घड़ी चौक में लक्ष्मी मार्केट से गधा चौक और गधा चौक से अवंती बाई चौक तक डिवाइडर सुंदरीकरण निर्माण कर चौड़ीकरण व सड़क के दोनों तरफ पेवर ब्लॉक लगाकर और साथ ही साथ वृक्षारोपण ट्री गार्ड के साथ करके कार्य शुरू किया जाए।

नेहरू नगर भेलवा तालाब में छठ पर्व में श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी होती है सीढ़ियां कम है और व्रत करने वालों की माताओं बहनों की संख्या बहुत आती है। इसलिए सीढ़ियों को बढ़ाते हुए चारों तरफ सीढ़ी बनाई जाए बैकुंठ धाम मंदिर के बगल में स्थित नजूल की जमीन नजूल की जमीन को खेल के मैदान के रूप में विकसित किया जाए। वैशाली नगर में श्रीरामलू फोटो चौक से छावनी चौक तक सड़क चौड़ीकरण व वृक्षारोपण किया जाए। कुरूद में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण लाइट व चारों तरफ सीढ़ियों का निर्माण किया जाए। नेहरू भवन के सामने नेहरू द्वार के सीमेंट का बनाकर नामकरण किया जाए साथी नेहरू नगर चौक से लेकर मॉल तक केपीएस होते हुए सड़क चौड़ीकरण व पेवर ब्लॉक लगाकर वृक्षों के साथ अत्यंत सुंदर व्यवस्था बनाई जाए महापौर को ज्ञापन सौंपने वालों में सरसीज घोष, गौरव श्रीवास्तव, राजू पाल, आसिफ अंसारी, फारुख खान, स्वप्निल जैन, चैतन्य सिंह, जावेद खान, दुर्गेश ताम्रकार, ललित पाल, आजाद आदि वैशाली नगर विधानसभा के रहवासियों द्वारा निगमायुक्त और सभापति बंटी गिरवर साहू को सौंप कर जल्दी इस पर कार्य प्रारंभ करने का अनुरोध किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

राजनांदगांव सहित इन लोकसभा सीट के लिए कल होगा...

राजनांदगांव सहित इन लोकसभा सीट के लिए कल होगा मतदान कांकेर/गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा सीट के लिए हुए पहले चरण के मतदान के बाद...

CG – शादी का झांसा देकर रेप: मेट्रोमोनियल साइट...

शादी का झांसा देकर रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा...

छत्तीसगढ़ में बीती रात कांपी धरती: 2 बार भूकंप...

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। 12 मिनट के अंतराल दो बार धरती कांपी। जगदलपुर शहर के आमागुड़ा, कुम्हारपारा,...

दुर्ग में स्कूटी की बैटरी फटी: रातभर इलेक्ट्रिक स्कूटी...

दुर्ग। प्रदेश भर में आए दिन इलेक्ट्रिक वाहनों में आगजनी या ब्लास्ट खबरे आती है। अभी ताजा मामला दुर्ग से आया है। गुरुवार तड़के...

ट्रेंडिंग