CG – प्रेमी की सगाई में प्रेमिका का हंगामा: बेवफा प्रेमी कर रहा था किसी और से सगाई, तभी हाथ में पेट्रोल लेकर पहुंची प्रेमिका, खुद को गर्भवती बता आत्महत्या की देने लगी चेतावनी, फिर…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में उस वक्त हंगामा हुआ जब प्रेमी की दूसरी लड़की से सगाई की भनक उसकी पूर्व प्रेमिका को हो गई। जिसके बाद होटल में चल रहे सगाई समाहरोह में पहुंच कर प्रेमिका ने जमकर हंगामा मचाया। पेट्रोल लेकर पहुंची युवती, बार-बार खुद को जला लेने की धमकी दे रही थी।

प्रेमिका का रौद्र रूप देखकर दुल्हा पक्ष के लोग भी सहम गये। हंगामा होता देख लोगो से मिली सूचना पर दो थानों की पुलिस व रक्षा टीम को बुला कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। बताया जा रहा है कि युवती और युवके बीच पिछले 5 साल से अफेयर चल रहा था और इसके बाद युवक अपनी प्रेमिका को छोड़ कर किसी और से सगाई करने जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार तारबाहर थाना क्षेत्र के सीएमडी चौक में शिवा इन होटल है। यहां आज दोपहर कुदुदंड निवासी युवक की सगाई समाहरोह की रस्में चल रही थी। युवक के सगाई की जानकारी जैसे ही प्रेमिका को मिली वो तत्काल पेट्रोल लेकर मौके पर पहुंच गई। यहां युवती ने जमकर हंगामा किया। और सगाई का विरोध करते हुए कहने लगी कि जिस लड़के की सगाई हो रही है। उससे मेरा प्रेम संबंध है और मै उसके बच्चे की मां बनने वाली हूं।

युवक के किसी दूसरे लड़के से शादी करने पर आत्मदाह की चेतावनी लड़की देने लगी। जिससे वहां हड़कंप मच गया। लोगो ने युवती को समझाइश देने की कोशिश की पर युवती नही मान रही थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर तत्काल तारबाहर और सिविल लाइन पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया।

बताया जा रहा है कि, छह महीने पहले युवक और उसके पिता के द्वारा लिखित में शादी करने का आश्वासन दिया था। लेकिन बेल पर छूटने के बाद युवक द्वारा दूसरी लड़की से सगाई से युवती नाराज थी। उसने होटल में पहुंचकर आत्मदाह करने की कोशिश की।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

शादी की खुशियां बदली मातम में: बहन की शादी...

शादी की खुशियां बदली मातम में डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ में उस समय खुशियां मातम में बदल गईं जब एक 18 साल की लड़की...

दुर्ग संभाग में लगातार दूसरे दिन दर्दनाक सड़क हादसा:...

राजनांदगांव। दुर्ग संभाग में लगातार दूसरे दिन दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार को राजनांदगांव जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने 4 जिंदगियां...

साइबर क्राइम को रोकने दुर्ग रेंज पुलिस की अहम...

दुर्ग। दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग (IPS) द्वारा अपने कार्यालय के सभागार में सायबर अपराधों के रोकथाम हेतु रेंज स्तरीय सायबर...

सीनियर IPS अफसर जीपी सिंह की सर्विस में होगी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनिवार्य सेवानिवृत्त किए गए IPS जीपी सिंह को कैट से राहत मिल गयी है। कैट (केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण) ने चार हफ्तों...

ट्रेंडिंग