हिमाचल प्रदेश और भानुप्रतापपुर में चला CM भूपेश बघेल का “छत्तीसगढ़ मॉडल” – दीप सारस्वत

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल्स कांग्रेस के दीप सारस्वत ने भानु प्रताप उपचुनाव और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ मॉडल की जीत बताइ हैं।दीप सारस्वत ने कहा कि, गांव से लेकर शहर तक और आम आदमी से लेकर सरकारी कर्मचारियों के लिये सोचने वाले सीएम भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव और भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने बम्पर जीत दर्ज की है।

दीप सारस्वत ने बताया कि, हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की भांति हिमाचल में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने और गौपालन को उन्नति की ओर ले जाने की बात कही, जिसको हिमाचल की जनता ने स्वीकार किया और कांग्रेस ने 40 सीट पाकर शानदार जीत दर्ज की है।

दीप सारस्वत ने बताया कि, वहीँ भानुप्रतापपुर में भी 21,176 मतों से चुनाव जीतकर जनता पर अपने विश्वास को और मजबूत किया। आने वाले समय में पूरा देश भूपेश के छत्तीसगढ़ मॉडल को देखते हुये, कांग्रेस पर अपना भरोसा जतायेगा और केंद्र में कांग्रेस की वापसी होगी।

इस जीत पर छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल्स कांग्रेस के दीप ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। प्रदेश मीडिया समन्वयक दीप सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा से जमीन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने काफी करीब से राजनीतिज्ञों को देखा और समझा है। आम और गरीब लोगों के बीच उन्होंने अपना समय बिताया। उनकी जरुरतों और इच्छाओं को वे भलीभांति समझते हैं। इस वजह से ही केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर लगातार विश्वास जताया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी: प्रदेश सरकार ने...

रायपुर। राज्य में खरीफ सीजन 2025 के दौरान विभिन्न प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने समय रहते न...

Durg News: पिकअप की टक्कर से व्यापारी की मौत,...

दुर्ग। पिकअप वाहन टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।...

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....