दुनिया में फिर से कोरोना का कहर: चीन, अमेरिका और जापान में नए वैरिएंट से हाहाकार, चाइना के अस्पतालों में बेड भी उपलब्ध नहीं… केंद्र ने लेटर लिखकर राज्यों को किया अलर्ट; CG के स्वास्थ्य मंत्री TS ने 5 Fold स्टैरेटजी की कहीं बात… बढ़ेगी सैंपलिंग; पढ़िए

  • सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से रोजानों कोविड पॉजिटिव मामलों के सैंपल INSACOG भेजने को कहा
  • केंद्र की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों को लिखा गया पत्र
  • चीन, अमेरिका, जापान में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारन केंद्र हुई अलर्ट
  • छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने 5 Fold स्टैरेटजी की कहीं बात

नई दिल्ली, रायपुर। दुनिया के कई देशों में फिर से कोरोना का केहर देखा जा रहा है। खास कर के चीन और अमेरिका में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। इसे ध्यान में रखते हुए भारत सरकार सतर्क हो गई है। इस बिच केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिए है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को लेटर लिख देश में कोरोना के सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग करने की बात कही है।

केंद्र सरकार का कहना है कि जापान, अमेरिका, कोरिया रिपब्लिक, ब्राजील और चीन में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखि जा रही है। ऐसे में देश में सामने आ रहे कोरोना के पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जानी जरूरी है। इससे कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में समय रहते जानकारी मिल सकेगी।

CG के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने ट्वीट कर कहीं ये बात…
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने ट्वीट कर प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना सैंपल जांच में तेजी लाने के निर्देश भी उन्होंने दिए है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि, कल ही छत्तीसगढ़ कोरोना से पूरी तरह मुक्त हुआ था। साथ ही आगे सिंहदेव ने 5 fold स्टैरेटजी (टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वक्सीनशन और अनुपालन) पर फोकस करने को भी कहा है।

केंद्रे के निर्देश
केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रिसिंपल सेक्रेटरी राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक लेटर भेजा है। इस लेटर में कहा है कि, सभी राज्यों से यह आग्रह किया जाता है कि वह जहां तक संभव हो रोजाना कोरोना के पॉजिटिव मामलों के सैंपल निर्धारित INSACOG, जीनोम सिक्वेसिंग लैबोरेट्री में भेजना सुनिश्चित करें। पत्र में कहा गया है कि इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में हर संभव मदद की जाएगी।

भारत में बीते दिन में 112 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं। NBT के एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए केस आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,199 पर पहुंच गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 3,490 रह गई है। पिछले 24 घंटे में इन्फेक्शन से तीन और मरीजों की मौत से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,677 हो गई है।

मौत के नए मामलों में महाराष्ट्र में एक और केरल में दो मरीज की जान गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.8 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 69 की कमी दर्ज की गई है।

चीन की हालत खराब
चीन में कोरोना विस्फोट से स्थिति एक बार फिर ख़राब हो गई है। स्थिति यह है कि वहां अस्पतालों में लोगों को भर्ती करने के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं। चीन में कोरोना की रफ्तार इतनी तेज है कि 1 शख्स 16 लोगों को कोरोना से संक्रमित कर रहा है।

चीन में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट ने तबाही मचाई है। चीन में कोरोना के कोहराम का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि पूर्वी चीन के अस्पतालों में लाशों का अंबार लगा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में कोरोना से अगले साल मार्च तक 10 लाख लोगों की जान जाने की आशंका है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में ज्वेलरी दुकान में चोरी: दुकान संचालक का...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी का मामला सामने आया है। जिले के मोती काम्प्लेक्स में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना...

छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव संपन्न: अब ओडिशा का...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव अब ओड़िशा के 4 दिवसीय चुनावी...

CG में अजब गजब मामला: मतदाता पहुंचा वोट देने…...

CG में अजब गजब मामला रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज मतदान हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुजुर्ग...

छत्तीसगढ़ में बंपर वोटिंग: तीसरे चरण के लिए 67.91%...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग हो रही है। प्रदेश की सातों सीटों पर 67.91% मतदान हुआ है। ये आंकड़े वोटर...

ट्रेंडिंग