सड़क सुरक्षा परिषद की समीक्षा बैठक संपन्न: MLA वोरा हुए शामिल… बढ़ते हादसों पर जताई चिंता, चालानी कार्यवाही की जगह जागरूकता पर दिया जोर; कुम्हारी फ्लाईओवर और स्मृति नगर TI के साथ हुए हादसे का भी किया जिक्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा शामिल हुए वहां उन्होंने जिले में दुर्घटनाओं में मौतों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हाल ही में कुम्हारी ओवरब्रिज में एक ही रात में घटित दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने पर्याप्त कदम उठाए जाएं राजनांदगांव मार्ग में जगह जगह गाड़ियां खड़ी रहती हैं जिससे स्मृति नगर चौकी प्रभारी का दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था।

वोरा ने कहा कि, एक गाइडलाइन जारी कर हाइवे पेट्रोलिंग की गश्त बढ़ाना उचित होगा। उन्होंने जनभावनाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लगातार हो रही चलानी कार्यवाही से पहले लोगों में जनजागरण लाने हेतु कैम्प लगाना चाहिए। जहां यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही त्वरित रूप से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एवं लाइसेंस बनाने की भी सुविधा हो।

वोरा ने कहा कि, मुख्य मार्गों में बिना मार्किंग के ब्रेकर से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने समय समय पर लगातार रोड मार्किंग करवाई जाए। ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करने के बाद तुरंत कार्यवाही कर कैट आई, मार्किंग, बेरिकेटिंग एवं रेडियम पेंट कराया जाए। रोड मार्किंग, पेड़ों में पुताई व आकस्मिक रोड सेफ्टी कार्यों के लिए प्रति वर्ष जिलेवार राशि की स्वीकृति की जाए।

वोरा ने कहा कि, स्कूल कॉलेज के बसों की फिटनेस जांच एवं ड्राइवर हेल्पर की समय समय पर ट्रैफिक नियमों पर कॉउंसिलिंग अनिवार्य की जाए। शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों में सीसी टीवी कैमरा लगाने का प्रावधान किया जाए । शहर के लिए मांग करते हुए उन्होंने दुर्ग के महमरा एनीकट के दोनों ओर प्रकाश व्यवस्था एवं पुलिस बीट की स्थापना के प्रावधान रखने कहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – शादीशुदा महिला से लॉज में गैंगरेप: पति...

शादीशुदा महिला से लॉज में गैंगरेप डेस्क। महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के एक लॉज में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का...

छत्तीसगढ़ में मौसम का क्या है मिजाज? दुर्ग, बिलासपुर...

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ हैं। मौसम विभाग ने बारिश के अनुमान के साथ अगले 24 घंटे में प्रदेश के...

World Telecommunication and Information Society Day पर भिलाई में...

भिलाई। द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) भिलाई शाखा द्वारा विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के टेलीकॉम विभाग...

Right to Education: छत्तीसगढ़ में 20 मई से ऑनलाईन...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, अप्रैल 2010 से प्रभावशील है। जिसके अन्तर्गत प्रदेश के गैर अनुदान प्राप्त...

ट्रेंडिंग