पेट्रोल भरवा रहे युवक की बेरहमी से हत्या: मारपीट के बाद सड़क पर दौड़ाया फिर मार दिया चाकू…दोस्तों के साथ गया था ढाबा; 24 घंटे के अंदर दुर्ग पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • 24 घंटे के अंदर 5 आरोपी गिरफ्तार
  • पुलिस ने दिया समन्वय, तकनीक और जज्बा का अनूठा नमूना

भिलाई। पंप में पेट्रोल भराने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला कर अज्ञात युवक मौके से फरार हो गए। तीन दिन बाद अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 302, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस ने 24 घंटे केर अंदर हत्या में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। CSP IPS प्रभात कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किए गए आरोपियों में बिट्टू, रजत, युगल शामिल है। प्रेस रिलीज और कांफ्रेंस कल की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम (बाएं से दाएं) :-

  1. युवराज साहू उर्फ गोलू पिता योगेश्वर साहू उम्र 19 वर्ष रामनगर मुक्तिधाम वैशालीनगर
  2. युगल निर्मलकर उर्फ बबलू पिता केजूराम निर्मालकर उम्र 18 वर्ष शीतला मंदिर राम नगर मुक्ति धाम वैशाली नगर
  3. राहुल साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 18 वर्ष राम नगर कुम्हारी
  4. शिवम पाल बिट्टू पिता मोहर सिंह पाल उमरा 18 वर्ष रामनगर कुम्हारी
  5. रजत सोनी पिता कमलेश सोनी उम्र 20 वर्ष रामनगर वैशाली नगर

कुम्हारी पुलिस ने बताया कि देवबलौदा निवासी प्रवीण कुमार यादव 21 वर्ष अपने दोस्त विनय कुमार, मोहन यादव, खिलेश सिंह 1 जनवरी की रात घर से कुम्हारी स्थित दशमेश ढाबा एक्टिवा में खाना खाने निकले थे। खाना खाने के बाद एक्टिवा में पेट्रोल खत्म होने पर ढाबा के सामने स्थित आनंद पेट्रोल पंप पहुंचे। जहां पर रात 12 बजे तीन बाइक, स्कूटी सवार चार युवक भी पंप पहुचे थे। युवकों ने खिलेश के साथ गाली गलौज करना शुरु कर दिया। जिसका विरोध करने पर आरोपी युवकों ने खिलेश, मोहन, विनय के साथ मारपीट करने लगे।

एक युवक मारपीट भी करने लगा। आरोपियों में एक पतला लंबा गोरा बड़े बाल वाला युवक चाकू निकालकर सड़क पर दौड़ाते रहा। पीड़ित युवक अपनी जान बचाकर भागते रहे। तभी कम हाईट पीला शर्ट ब्लू जींस पहना युवक व उसके साथियों ने प्रवीण यादव को जान से मारने की धमकी देकर पेट में चाकू से वार कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक अपने वाहनों से फरार हो गए।

खून से सने प्रवीण को पुलिस ने यादव मेकाहारा अस्पताल रायपुर में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। जहां उपचार के बाद गुरुवार को दम तोड़ दिया। कुम्हारी टीआई सुधांशु बघेल ने बताया कि युवक खाना खाने ढाबा पहुंचे थे। उसके बाद पेट्रोल पंप पहुंचे थे। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस ने दिया समन्वय, तकनीक और जज्बा का अनूठा नमूना

पिछले 18 घंटे से छावनी अनुविभाग के थानों के पेट्रोलिंग के अलावा मोहननगर, पदमनाभपुर, दुर्ग, पुलगांव, सुपेला, वैशाली नगर,स्मृतिनगर के पेट्रोलिंग अपने अपने क्षेत्र में लगातार दे रहे थे दबिश। क्राइम से भी 10 की टीम समन्वय के साथ पूरे जिले के अपराधिक प्रवृति के लोगो को खंगाल रहे थे। जिले के 30 से 40 पुलिसकर्मी बीते रात नही सोए। तकनीक: CDR और लोकेशन के अलावा, ITMS की हिस्ट्री, इमेज एन्हांसमेंट, और गणित के permutation-combination पद्धति का बीते रात किया गया इस्तेमाल। जिस से 10 संभावित संदेही बाइक के नंबर निकाले गए और उनके घर जाकर बाइक चेक किया गया।

कुम्हारी थाने की टीम और क्राइम टीम के अलावा निम्नलिखित लोगो का रहा विशेष योगदान। ITMS के पंकज राय और तकनीकी विशेषज्ञ संतोष पूरी रात आईटीएमएस खंगालते रहे और संदेही बाइक का इमेज एन्हांसमेंट करते रहे। आरटीओ से TI ठाकुर और चंद्रशेखर भी पूरी रात बाइक नंबर का डिटेल देते रहे जिस से रात में 10 संदेही बाइक की चेकिंग संभव हो सकी। कुम्हारी TI की अध्यक्षता में थाना के स्टाफ के अलावा बहादुर के अध्यक्षता में क्राइम की टीम, वैशाली नगर TI और उनकी पेट्रोलिंग, पुरानी भिलाई से कृष्णा और हरीश, खुर्सीपार से हर्ष, छावनी से दीपक, जामुल से अमित और सैमुअल, वैशाली नगर से कुरेशी और सीएसपी ऑफिस से राजेंद्र, विवेक और रत्नेश ने आरोपियों को दबोचने में विशेष योगदान दिया। प्रेस रिलीज और कांफ्रेंस कल की जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग