भिलाई। छत्तीसगढ़ के VVIP जिले दुर्ग के भिलाई शहर के न्यू खुर्सीपार में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मामले को लेकर काफी बवाल हुआ है। मोहल्लेवासियों और बजरंग दल में काफी गुस्सा देखा गया है। जैसे ही भाजपा पार्षद दया सिंह को इसके सुचना मिली उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ जमकर हंगामा हुआ है।




पॉइंट्स में पढ़िए खबर :-
- भिलाई में कार्यक्रम की आड़ में धर्मांतरण? गृह प्रवेश फंक्शन में प्रार्थना सभा का आयोजन
- सुचना मिलते ही BJP पार्षद दया सिंह और बजरंद दल के लोग मौके पर पहुंचे
- भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में अपना धर्म परिवर्तन कर चुके पंजाबी परिवार ने गृह प्रवेश कार्यक्रम रखा था
- मोहल्ले वासियों ने कहा कि- गृह प्रवेश कार्यक्रम की आड़ में प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन

- बजरंद दल और वार्ड पार्षद दया सिंह ने कार्यक्रम को रद्द कर वहां लगा टेंट हटवाया
- मोहल्ले वासी और बजरंग दल ने खुर्सीपार थाने में मामले की शिकायत की है
- खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी
- उद्घाटन कार्यक्रम के नाम पर आयोजन स्थल को प्रार्थना स्थल में कन्वर्ट किया जा रहा था: मोहल्लेवासी

- मामले को शांत कराने ASP संजय ध्रुव बड़ी संख्या में बल के साथ मौके पर पहुंचे
- ASP ध्रुव ने कहा कि, कुछ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, ऐसी शिकायत मिली थी
- विशेष समुदाय द्वारा इसे लेकर आयोजन भी किया गया था, जिसे पुलिस ने जाकर बंद कराया है
- बजरंग दल के कार्यकर्ता रवि निगम ने कहा- मामूली ट्रक ड्राइवर कुछ ही सालों में बन गया करोड़पति, अब करवा रहा है धर्म परिवर्तन

- बजरंगी काफी गुस्से में नजर आए, उन्होंने क्रिश्चन समुदाय और उनके पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है
- घंटों नारेबाजी करने के बाद पुलिस ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वसन देकर शांत कराया है
- बजरंद दल ने आरोप लगाया कि खुर्सीपार क्षेत्र में काफी दिनों से ये शिकायत मिल रही थी कि एक सिक्ख परिवार है
- जिनके द्वारा लगातार मोहल्ले के लोगों पर दबाव बना रहा था कि वो अपना धर्म परिवर्तन कर लें: बजरंद दल
- बाहर से पादरी को बुलवाया, वो लोग आए लोगों को लालच देकर उनसे जबरदस्ती धर्मांतरण कराने की कोशिश करने लगे: बजरंद दल


