देशी बेसहारा Puppy और Kittens को घर दिलाने के लिए PFA की अच्छी पहल: दो दिवसीय मेगा एडॉप्शन कैंप में 15 रेस्क्यू किए गए डॉग और बिल्ली के बच्चों को मिला नया घर… Puppies का शानदार रैंप वॉक… बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन भी; देखिये Video & Photos

लाभेश घोष@भिलाई। आमतौर पर आप महंगे-महंगे पालतू जानवर जैसे डॉगी और बिल्ली को मोटी रकम देकर खरीद कर आप अपने घर में पालते है। कभी आपने उन बेसहारा देशी डॉगी और बिल्लियों के बारे में सोचा है। छोटी सी उम्र में जिन डॉग और बिल्लियों के बच्चे की मां की मृत्यु हो जाती है या किसी के द्वारा छोटे-छोटे देशी डॉग के बच्चे (Puppy) और बिलौटा (Kitten) का स्थान परिवर्तन (Relocate) कर दिया जाता है।

इंडियन ब्रीड को बढ़ा… बेसहारा जानवरों को मिला नया घर
ऐसे ही बेसहारा देशी डॉग के बच्चे (Puppy) और बिलौटा (Kitten) को नया परिवार और घर दिलाने के लिए PFA (पीपल फॉर एनिमल) दुर्ग-भिलाई द्वारा अच्छी पहल की गई है। PFA दुर्ग-भिलाई ने दो दिवसीय मेगा एडॉप्शन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बेसहारा रेस्क्यू किए गए देशी डॉग के बच्चे (Puppy) और बिलौटा (Kitten) को नया घर और परिवार दिलाने का प्रयास किया गया।

अडोप्ट कर बने एडॉप्शन हीरो… ड्राइंग कंपटीशन भी
मेगा एडॉप्शन कैंप का आयोजन 7 और 8 जनवरी को टी आई मॉल में शाम को 4 से 8 बजे के बिच किया गया। जिसमें रेस्क्यू किए गए कुल 10 देशी डॉग के बच्चे (Puppy) और 5 बिलौटा (Kitten) को लोगों ने अडॉप्ट किया और वे सब एडॉप्शन हीरो बने। इस कैंप में बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन भी किया गया जिसके विनर्स को प्राइज दिया गया। इस आयोजन में PFA (पीपल फॉर एनिमल) दुर्ग-भिलाई के तमाम वालंटियर्स शामिल रहे।

Puppies का शानदार रैंप वॉक
एडॉप्शन कैंप की खास बात यह रही की देशी डॉग के बच्चों (Puppies) को रंग बिरंगे ड्रेस पहना कर रैंप वॉक करवाया गया। PFA के वॉलिंटियर्स ने बताया कि, हम साल में दो से तीन बार ऐसे एडॉप्शन कैंप का आयोजन करते है। इसमें रेस्क्यू किए गए सारे देशी डॉग के बच्चों (Puppy) और बिलौटा (Kitten) को नए घर दिलाने की कोशिश की जाती है।

देखिये Puppies के रैंप वॉक का वीडियो :-

चिक्की के लिए घर की तलाश जारी
इस बार भी हमने 2 दिन एडॉप्शन कैंप का आयोजन किया। जिसमें 10 देशी डॉग के बच्चों (Puppy) और 5 बिलौटा (Kitten) अडॉप्ट किए गए। एक पप्पी जिसका नाम “चिक्की” है जो 2.5 महीने की फीमेल देशी ब्रीड की है उसेक लिए नए घर की तलाश अभी भी जारी है। अडॉप्ट करने के लिए आप PFA (पीपल फॉर एनिमल) दुर्ग-भिलाई के इंस्टाग्राम अकाउंट में मैसेज कर सकते है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई में मनाया गया श्री नरसिंह...

भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा 11 मई को श्री नरसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भगवान नरसिंह देव अपने भक्त प्रह्लाद महाराज...

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती...

ट्रेंडिंग