भिलाई के KH मेमोरियल स्कूल ने पूरे किए अपने 25 सफल वर्ष: सिल्वर जुबली बर्थडे पर स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा ने कहा- देश-विदेश के हर कोने में यहां के स्टूडेंट्स ने सफलता के झंडे गाड़े हैं; जानिए अब तक का सफर…

  • KH मेमोरियल स्कूल के स्थापना को 25 वर्ष पूर्ण
  • प्रिंसिपल विभा झा ने कहीं “मन की बात”

भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित प्रतिष्ठित स्कूलों में गिने जाने वाले केएच मेमोरियल स्कूल इस वर्ष अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष मना रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा बताती हैं ठीक 25 वर्ष पहले जवाहर नगर में हमने इस स्कूल की नींव रखी थी। आज देश विदेश के हर कोने में इस स्कूल से निकले हुए स्टूडेंट्स हर क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए मिल जायेंगे।

आईआईटी, नीट, जेईई, एनडीए, बैंक, रेलवे, डिफेंस, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स आदि में यहां के स्टूडेंट्स हर वर्ष सफलता के झंडे गाड़ते हैं। यहां के हजारों स्टूडेंट्स ने बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की हैं और अपने जीवन के स्तर को ऊंचा उठाया है। स्टूडेंट्स की यही उपलब्धियां आज हमारी पूंजी है जिसके बल पर हम हर वर्ष कुछ नया करने की सोचते हैं ताकि स्टूडेंट्स के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आए।

प्रिंसिपल के साथ-साथ सीबीएसई के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही प्रिंसिपल मेडम ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले 2 वर्षों में स्कूल काफी पिछड़े हैं। लेकिन इस दौरान सीबीएसई ने स्कूलों के लिए कुछ रूल्स और रेगुलेशन बनाएं उससे कुछ समय के लिए तकलीफ जरूर हुई लेकिन आज सारे सीबीएसई स्कूल उस रूल्स और रेगुलेशन में तैयार हो चुके हैं। ढाई दशक मैं शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्यों को देखते हुए हैं सीबीएसई ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए दुर्ग जिले का डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर बनाया है। अब उन पर न केवल अपने स्कूल की बल्कि सीबीएसई के सभी स्कूलों की जिम्मेदारी उन पर है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में वही स्कूल सफल होंगे जो सीबीएसई स्कूल्स के नार्म्स का पालन करेंगे। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे स्कूल केएच मेमोरियल ने स्थापना के प्रारंभ से ही सीबीएसई के सारे नॉर्म्स को पूरा किया है। इसी का परिणाम है कि हम हर वर्ष नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आज केएच मेमोरियल स्कूल, सीबीएसई स्कूलों में अग्रणी है तो इसका प्रमुख कारण यह कि वे स्वयं यहां पर प्रिंसिपल के रूप में बैठती हैं। परिवार के सदस्य जो हाई क्वालीफाईड हैं उन्हें यहां की एकेडमी और प्रबंधन की प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है। यही कारण है कि डिसिप्लिन के साथ-साथ एकेडमिक भी यहां का बहुत अच्छा है। यहां की टीचर्स भी हाई क्वालीफाईड है साथ ही उन्हें पढ़ाने का लंबा अनुभव है। टीचर और स्टूडेंट के बीच मधुर संबंध रहे और वे एक दूसरे को अच्छी तरह समझें इसे लेकर समय-समय पर स्कूल मैनेजमेंट और सीबीएसई द्वारा टीचर्स को प्रशिक्षित किया जाता है।

केएच केसल स्कूल
प्रिंसिपल ने बताया कि जवाहर नगर में छोटे बच्चों के लिए सीबीएसई स्कूल का अभाव देखते हुए हमने 5 वर्ष पहले यहां केएच केसल स्कूल की नींव डाली।यहां के पेरेंट्स की लंबे समय से मांग थी कि छोटे बच्चों के लिए एक सर्व सुविधायुक्त स्कूल खोला जाए ताकि उन्हें दूरदराज के स्कूलों में बच्चों को ना भेजना पड़े।

पेरेंट्स को हमने निराश नहीं किया और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से युक्त केएच केसल स्कूल की शुरुआत की। यह स्कूल पूरी तरह AC है। यहां स्वीमिंग पुल है और शिक्षा के सारे मापदंडों का पालन किया जाता है। स्थिति यह है कि यहां एडमिशन की हमेशा मारामारी रहती है। बहुत कम समय के लिए ही यहां एडमिशन खोला जाता है। उस कम समय में यहां की सभी सीटें भर जाती हैं।

केएच वर्ल्ड स्कूल
प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने बताया कि इसी तरह जामुल क्षेत्र में भी सर्व सुविधायुक्त सीबीएसई स्कूल के अभाव को देखते हुए 2 वर्ष पहले ही केएच वर्ल्ड स्कूल की स्थापना की गई ताकि शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सीबीएसई लेबल का एक स्कूल मिले और उनकी पढ़ाई का स्तर ऊंचा उठ सके।

पिछले 2 वर्ष कोरोना का दुष्प्रभाव रहा उसके बावजूद केएच वर्ल्ड स्कूल जामुल क्षेत्र का नंबर वन स्कूल बन गया। यहां पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ डिसिप्लिन और शारीरिक व्यायाम में प्रशिक्षित किया जाता है। यहां के बच्चों की कम उम्र को देखते हुए यही प्रयास होता है कि उन्हें खेल-खेल में ही पढ़ाया जाए ताकि पढ़ाई उन्हें बोरिंग न लगे और वह खेल-खेल में ही सब कुछ सीख जाएं। पूरा प्रयास होता है कि यहां के बच्चों को घर परिवार का माहौल मिले।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

CBSE बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में लावण्या ने हासिल की...

भिलाई। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें दुर्ग जिले की बेटी लावण्या यादव ने 10वीं...

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

ट्रेंडिंग