CG में तातापानी महोत्सव में बॉलीवुड के फेमस सिंगर शान ने जमाया रंग: सुरीली आवाज के जादूगर के गानों से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक; स्कूली बच्चे, जीरो ग्रेविटी डांस और सौरभ-वैभव बैंड ने लोगों का जीता दिल

  • बलरामपुर में तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने उमड़ी लोगों की भीड़

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में इन दिनों तातापानी महोत्सव का आयोजन चल रहा है। महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों, स्थानीय कलाकारों और बॉलीवुड के कलाकारों ने मंच साझा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत जिले के स्कूली बच्चों के नृत्य प्रदर्शन से शुरू हुई। छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व तीज त्यौहारों के साथ ही देशभक्ति गानों की थीम पर थिरकते हुए स्कूली बच्चों की प्रतिभा को देखकर उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।

शान ने सजाई गीतों की महफिल, जमकर झूमे दर्शक
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन आकर्षण का केंद्र बालीवुड सिंगर शान रहे। मंच पर आते ही शान ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे के साथ दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली। शान ने सभी को नए साल की बधाई देते हुए बॉलीवुड के लोकप्रिय गीत ’चार कदम चल दो न साथ मेरे’ के साथ अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाना शुरू कर बालीवुड के गानों को गाकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गानों की प्रस्तुतियां दीं और दर्शकों के उत्साह को देखते हुए सिंगर शान ने भी घंटों तक लगातार अपने गीतों का जादू चलाया।

जीरो ग्रेविटी डांस एवं सौरभ और बैभव बैंड ने बांधा शमां
आयोजन के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में कोलकाता डांस ग्रुप ने राजस्थानी पारंपरिक घूमर नृत्य से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद जीरो ग्रेविटी डांस ग्रुप ने शिव तांडव पर अपने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। इसी कड़ी में बालीवुड में अपनी जगह बनाने वाले सरगुजा संभाग के मशहूर युवा कलाकार सौरभ और वैभव बैंड ने ’हर हर शंभू’ गाने से शुरुआत कर अलग-अलग बॉलीवुड गानों से श्रोताओं का मन मोह लिया और दर्शकों ने भी पूरी आत्मीयता से इन सभी कलाकारों का तालियों की आवाज के साथ उनके परफार्मेंस का सम्मान किया।

इस दौरान कार्यक्रम के अंत तक संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक बृहस्पत सिंह, कलेक्टर विजय दयाराम, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील समेत जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CBSE बोर्ड परीक्षा में KH मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स...

भिलाई। सीबीएसई ने मंगलवार 13 मई को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किया। केएच मेमोरियल स्कूल के स्टूडेंट्स ने फिर एक बार जबरदस्त...

CBSE ने जारी किया 12th बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट,...

भिलाई। CBSE ने मंगलवार को सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा (कक्षा 12) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें शकुन्तला विद्यालय, रामनगर भिलाई के...

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को पसंद आया “जशप्योर” का...

रायपुर। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और स्वावलंबन की भावना...

भाजपा पश्चिम मंडल ने आयोजित किया “संगठनात्मक एवं परिचयात्मक”...

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल, जिला - भिलाई द्वारा मंडल के अध्यक्ष गोल्डी सोनी के नेतृत्व मे "संगठनात्मक एवं परिचयात्मक" बैठक दिनांक 11...

ट्रेंडिंग