CG – उठाईगिरी गिरोह का पर्दाफाश: शादी के कार्यक्रम व अन्य वारदातों में शामिल उठाईगिरी गिरोह का हुआ खुलासा… शादी में सज-धज के चोरी करने पहुंची थी लड़कियां… वारदात में दो लड़के व तीन लड़कियों का गैंग है शामिल

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ दिन पहले शादी समारोह से चोरी की घटना सामने आई थी। आरोपी शादी में मेहमान बनकर पहुंची और गहनों से भरा बैग पार कर दिया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें युवती गहनों से भरा बैग लेकर भागती दिख रही थी। जिन शातिर उठाईगिरी गिरोह ने कैश व ज्वेलरी से भरा बैग पार किया था, उस गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया है। बिलासपुर जिले के थाना तखतपुर क्षेत्र अंतर्गत 6 और 9 जनवरी को अज्ञात आरोपियों द्वारा उठाईगिरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया था जिसमें ठाकुर मेडिकल पुराना बस स्टैंड के पास से ₹30,000 तथा मक्कड़ कंपलेक्स तखतपुर के पास से नकदी रकम ₹1,70,000 पीड़ितों द्वारा गंवा बैठे थे सिलसिलेवार हुई वारदातों को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी तखतपुर निरीक्षक सुमंत राम साहू द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन पर तखतपुर पुलिस जांच आगे बढ़ाई। थाना प्रभारी तखतपुर के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी पुलिस टीम द्वारा दोनों ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा वारदात की समीक्षा किया गया। दोनों ही मामलों में पुलिस को समानता दिखी और दोनों ही वारदातों में पुलिस के हाथ आरोपियों के फुटेज लगे ।

फुटेज में दिख रहे संदिग्ध युवक-युवतियों की पतासाजी में पुलिस टीम जुट गई। फुटेज में दिख रहे संदेहियों की पतासाजी के लिए अंतराल के जिलों में फुटेज शेयर कर आरोपियों की पतासाजी करने कहा गया। इसी दरम्यान बेमेतरा पुलिस के हाथ एक संदेही बालक आया जिसका हुलिया तखतपुर उठाईगिरी में शामिल लडके से मिलान हो रहा था। बेमेतरा पुलिस द्वारा तखतपुर पुलिस को संदेही के संबंध में सूचित कराए जाने पर तखतपुर पुलिस टीम तत्काल बेमेतरा रवाना हुई और संदेही को अभिरक्षा में लिया गया जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है। अभिरक्षा में लिये गये बालक का तखतपुर पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज से मिलान करने पर नाबालिग आरोपी की पहचान हुई।

घटना की पूछताछ पर आरोपित विधि के साथ संघर्षरत बालक द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार कर बताया कि इनके गैंग में कुल 5 लोग हैं जिसमें इसके साथ एक और लड़का है तथा एक महिला और दो लड़कियां शामिल है, सभी राजगढ़ मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। छत्तीसगढ़ तथा अन्य राज्यों के शहरों में रुकते हैं उठाईगिरी, चोरी को अंजाम देने कुछ दिन बैंक, बड़े मकान, भवन को टार्गेट कर आसपास रैकी करते हैं और घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद वहां से भागकर दूसरे जिले में चले जाते हैं। विधि के साथ संघर्षरत बालक से पूछताछ में उसने तखतपुर के 2 उठाईगिरी के साथ ही बिलासपुर जिले के थाना सिरगिट्टी अंतर्गत शादी भवन में 2 लाख कैश समेत ज्वेलरी, आर्टिफिशियल कुल 3 लाख की चोरी अपने साथियों के साथ करना स्वीकार किया है। अपचारी बालक अंबिकापुर थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया है, अपचारी बालक से अन्य अपराधों की भी जानकारी ली जा रही है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस टीम मध्यप्रदेश रवाना किया गया है। अपचारी बालक से उठाईगिरी के बंटवारे में मिले ₹25,000 नगद, पीड़ित का आधार कार्ड, बैंक पासबुक व काला रंग का बैग की जब्ती की गई है ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सीएम साय की पहल : रायपुर, भिलाई समेत आठ...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी...

माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट,...

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया है. उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में माओवादियों...

छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा : चौथिया से लौट रहे...

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। चौथिया कार्यक्रम से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे माजदा की...

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

ट्रेंडिंग