रायपुर स्टेडियम में रोहित का जलवा: 2nd ODI में न्यूजीलैंड की करारी हार… भारत ने 8 विकेट और 179 गेंद पहले दर्ज की जीत… सीरीज पे किया कब्जा

रायपुर। सही मायनों में कहा जाए तो रायपुर के मैदान पर रोहित शर्मा छाए रहे और ऐसा रंग जमाया कि भारत ने शानदार जीत दर्ज कर ली. पहले गेंदबाजी में टीम ने कमाल किया लेकिन उसमें भी रोहित का रंग इसलिए है क्योंकि उन्होंने बॉलर्स का इस तरह से इस्तेमाल किया कि जो भी मोर्चे पर आया, उसने विकेट निकाला. इसके बाद जब बैटिंग करने की बारी आई तो रोहित ने आगे बढ़कर लीड किया और बेहतरीन हाफ सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया की जीत भी पक्की कर दी.

109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने 51 रन बनाए और मैच को जल्द ही खत्म करने की ओर कदम बढ़ा दिए. टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी, अब उसने न्यूजीलैंड को मात दी है.

टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा की 51 रनों की पारी और शुभमन गिल के नाबाद 40 रनों की बदौलत भारत ने यह आसान जीत दर्ज की. 3 मैच की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे हो गई है और सीरीज अपने नाम कर ली है.

भारतीय बॉलर्स ने इस मैच में अपना कहर बरपाया और न्यूजीलैंड को घुटने पर ला दिया. न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए.

108 पर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड की टीम
भारतीय बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड की टीम ने घुटने टेक दिए. बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी और न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए हैं. वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया लगातार जीत दर्ज कर रही है.

न्यूजीलैंड का हाल काफी यहां बुरा रहा, टॉप-5 बल्लेबाजों में कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए और उनका स्कोर 36 का रहा. न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ यह तीसरा सबसे लो-स्कोर है. इससे पहले 2016 में न्यूजीलैंड 79, 2010 में 103 पर ऑलआउट हो चुका है और अब यहां 108 पर ही पूरी टीम आउट हो गई.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्कूल की मान्यता रद्द, छात्रा से छेड़छाड़ मामले में...

भाटापारा। छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक शैलेश वर्मा के मामले में साहू समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम...

भारतमाला परियोजना में घोटाला : तहसीलदार के खिलाफ गिरफ्तारी...

रायपुर। विशाखापट्टनम-रायपुर भारतमाला परियोजना में सामने आए 43 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच तेज़ हो गई है। मामले में तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के...

Durg News : हटरी बाजार में पुलिस की रेड,...

दुर्ग। जिले में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में 13 लोगों को सट्टा पट्टी के...

श्रम संहिता वापस लेने की मांग, 9 जुलाई को...

रायपुर। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने प्रेस वार्ता में श्रम संहिता वापसी सहित 23 सूत्रीय मांगों पर मजदूर किसानों की देशव्यापी हड़ताल के...