रायपुर स्टेडियम में रोहित का जलवा: 2nd ODI में न्यूजीलैंड की करारी हार… भारत ने 8 विकेट और 179 गेंद पहले दर्ज की जीत… सीरीज पे किया कब्जा

रायपुर। सही मायनों में कहा जाए तो रायपुर के मैदान पर रोहित शर्मा छाए रहे और ऐसा रंग जमाया कि भारत ने शानदार जीत दर्ज कर ली. पहले गेंदबाजी में टीम ने कमाल किया लेकिन उसमें भी रोहित का रंग इसलिए है क्योंकि उन्होंने बॉलर्स का इस तरह से इस्तेमाल किया कि जो भी मोर्चे पर आया, उसने विकेट निकाला. इसके बाद जब बैटिंग करने की बारी आई तो रोहित ने आगे बढ़कर लीड किया और बेहतरीन हाफ सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया की जीत भी पक्की कर दी.

109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने 51 रन बनाए और मैच को जल्द ही खत्म करने की ओर कदम बढ़ा दिए. टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी, अब उसने न्यूजीलैंड को मात दी है.

टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. कप्तान रोहित शर्मा की 51 रनों की पारी और शुभमन गिल के नाबाद 40 रनों की बदौलत भारत ने यह आसान जीत दर्ज की. 3 मैच की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे हो गई है और सीरीज अपने नाम कर ली है.

भारतीय बॉलर्स ने इस मैच में अपना कहर बरपाया और न्यूजीलैंड को घुटने पर ला दिया. न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पंड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए.

108 पर ऑलआउट हुई न्यूजीलैंड की टीम
भारतीय बॉलिंग के आगे न्यूजीलैंड की टीम ने घुटने टेक दिए. बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी और न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए हैं. वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया लगातार जीत दर्ज कर रही है.

न्यूजीलैंड का हाल काफी यहां बुरा रहा, टॉप-5 बल्लेबाजों में कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए और उनका स्कोर 36 का रहा. न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ यह तीसरा सबसे लो-स्कोर है. इससे पहले 2016 में न्यूजीलैंड 79, 2010 में 103 पर ऑलआउट हो चुका है और अब यहां 108 पर ही पूरी टीम आउट हो गई.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया तो...

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर जान से मारने के नियत से धारदार चाकू...

CBSE 12वीं परिणाम घोषित: माइलस्टोन की अविषा और दिव्यांश...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं (AISSCE) के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परिणामों में माइलस्टोन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन...

CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को...

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट...

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी: वैशाली...

भिलाई नगर। सुशासन तिहार के अंतिम चरण का शिविर आज वैशाली नगर विधानसभा के लोकांगन परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग डेढ़ सौ से...

ट्रेंडिंग