रायपुर में भीषण आग लगने से तीन दुकानें जलकर खाक: एक शॉप में भड़की आग तीन दुकानों में फैली… जलकर हुई खाक… 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किया गया काबू, करोड़ों का हुआ नुकसान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भीषण आग से तीन दुकानें जलकर खाक हो गई। घटना रायपुर के शारदा चौक की बताई जा रही है, जिन तीन दुकानों में आग लगने की घटना हुई है उसमें वेडिंग कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के साथ-साथ किचनवेयर की दुकान भी शामिल है। हादसा रविवार सुबह 5:00 से 6:00 बजे के आसपास हुआ। काफी देर तक तो इसकी भनक नहीं लगी इस वजह से दुकानें पूरी तरह से जल गईं।

आग लगने की यह घटना शारदा चौक से कुछ मीटर की दूरी पर हुआ। सबसे पहले आग एक दुकान में लगी फिर बढ़ते-बढ़ते इस कदर फैल गई कि पड़ोस की दो दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।बताया जा रहा है कि एक शादी कार्ड के बड़े आउटलेट में आग लगी। इसके बाद पड़ोस के किचन डिजाइनर सेट्स का शोरूम जल गया और उससे लगी एक और दुकान जल गई।

दुकान के सामने बना बिजली का खंभा भी पूरी तरह से जल गया जिससे सड़क पर बिजली के तारों से चिंगारी बरसती रहीं और दुकान से कई फीट ऊंची लपटें नजर आ रही थीं। स्थानीय लोगों ने इसकी खबर फायर ब्रिगेड को दी । मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तीन अलग अलग गाड़ियों आग पर काबू पाया गया हालांकि दुकानें पूरी तरह से जल चुकीं थी।

करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। लेकिन आग इतनी भयावह थी कि अब भी दुकानों के अंदर का सामान गर्म लावे की तरह धधक रहा है । बचाव टीम पानी की मदद से कूलिंग का काम कर रही है ताकि फिर से आग ना बढ़ जाए। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है इसकी जांच की जाएगी।

एक अनुमान के मुताबिक बताया जा रहा है कि तीनों दुकानों में लगी इस आग की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है। बड़ी मात्रा में इन दुकानों में शादी के कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक सामान किचन के से जुड़े गैजेट्स थे जो कि जल चुके हैं । दुकान के कारोबारी अपनी दुकानों में हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई में मनाया गया श्री नरसिंह...

भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा 11 मई को श्री नरसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भगवान नरसिंह देव अपने भक्त प्रह्लाद महाराज...

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती...

ट्रेंडिंग