घर में मिली युवक की जली हुई लाश, क्या अपनों ने ही कर दी हत्या ? मृतक के दोनों भाई फरार… मां की हत्या भी कर चुके हैं दोनों… जानिए क्या है पूरा मामला

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक की जली हुई लाश उसके घर में मिली है। मृतक का नाम 35 वर्षीय जितेश चौहान, विनोबा नगर निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र के सोनूमुड़ा मोहल्ले का है।

जानकारी के अनुसार, रविवार को जूटमिल थाना क्षेत्र के सोनूमुडा मोहल्ले में विनोबा नगर निवासी जितेश चौहान की जली हुई लाश मिली। मृत युवक सोनूमुडा का रहने वाला था, लेकिन भाईयों के साथ हुए विवाद के बाद वह उनसे अलग होकर विनोबा नगर में रहता था। युवक शनिवार की शाम अपने दोनों भाईयों रितेश और मुकेश चौहान के साथ देखा गया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीनों भाईयों के बीच में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद ये हत्या की गई होगी।

घटना के बाद से मृतक के दोनों भाई फरार हो गए हैं। इससे पुलिस का शक उन्हीं दोनों पर है। दोनों भाईयों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पता चला कि मृत युवक के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर शव को घसीटा गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है और उनके दिशा-निर्देश के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृत युवक अविवाहित था और घर में अकेला ही रहता था।

थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल ने बताया कि मृत युवक जितेश चौहान के दोनों भाई रितेश और मुकेश इससे पहले अपनी मां की हत्या भी चाकू से वार कर कर चुके हैं। दोनों फरार चल रहे थे। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभी कुछ दिनों पहले ही वे दोनों जेल से छूटकर आए थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग