500 लड़कियों के बीच अकेला पड़ा लड़का…हुआ बेहोश: एक लड़के को लड़कियों वाले सेंटर पर देना पड़ा एग्जाम, घबराहट में पहुंच गया अस्पताल

500 लड़कियों के बीच अकेला पड़ा लड़का…हुआ बेहोश

मल्टीमीडिया डेस्क। इंटर परीक्षा के पहले दिन नालंदा के एक सेंटर में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। छात्राओं के लिए बनाए गए सेंटर पर एक छात्र का नाम आ गया। वहां एक्जाम देने पहुंचा छात्र खुद को लड़कियों से घिरा देखकर असहज हो गया।

इसी दौरान उसे सिरदर्द हुआ और चक्कर खाकर सेंटर पर ही गिर गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। फिलहाल वह बेहतर है।

दरअसल, यह सबकुछ एक गलती की वजह से हुआ। छात्र के एडमिट कार्ड पर जेंडर कैटेगरी में फीमेल था। इस कारण उसे लड़कियों वाले सेंटर पर एग्जाम देने भेज दिया गया।

500 लड़कियों के बीच खुद को देख हुआ नर्वस
मामला बिहार शरीफ के ब्रिलिएंट कन्वेंट स्कूल का है। यहां अलामा इकबाल कॉलेज, बिहारशरीफ के छात्र मनीष शंकर का परीक्षा केंद्र चला गया है। जैसे ही वह आज प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा देने के लिए सेंटर पहुंचा तो भौचक्का रह गया। सेंटर पर वह अकेला छात्र था और वहां सिर्फ छात्राएं ही थी।

दरअसल मनीष कुमार ने अपने परीक्षा फॉर्म में मेल की जगह जेंडर कैटेगरी में फीमेल डाल दिया था। जिसकी वजह से उसका सेंटर लड़कियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल में चला गया।

मनीष शंकर जैसे ही सेंटर पहुंचा वह खुद को असहज महसूस करने लगा, जिसके बाद ठंड की वजह से उसे सिर दर्द होने लगा और वह चक्कर खा कर वहीं गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जिसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। मनीष के परिजनों ने बताया कि खुद को लड़कियों से घिरा हुआ देख वह नर्वस हो गया और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा।

मनीष शंकर साइंस विषय से बारहवीं का इम्तेहान दे रहा है। अतिरिक्त विषय में उसने गणित का विषय लिया हुआ था। जो आज तबीयत खराब होने की वजह से छूट गया है। ऐसे में पांच अन्य बचे परीक्षा भी उसे उक्त सेंटर में ही देने होंगे।

क्या बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि एडमिट कार्ड में फीमेल हो जाने की वजह से छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में मनीष शंकर का सेंटर चला गया है। फॉर्म भरने के समय ही गड़बड़ी हुई है, जिसके कारण यह समस्या हुई है। अभी छात्र को उसी सेंटर पर परीक्षा देनी होगी, बाद में जेंडर केटेगरी में सुधार कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की...

Horrific road accident in CG रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के दहिकोंगा के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में भिड़ंत हो...

CG – एक्शन में डिप्टी CM साव: कुम्हारी नगर...

Deputy CM Saw in action कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान अपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड संधारण,...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग