शर्मनाक: नौकरी का झांसा देकर किशोरी से कराया गया देह व्यापर… पुलिस के पास पहुंचकर बताई आपबीती… अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर किशोरी से कराया गया देह व्यापर

आगरा: सीमावर्ती टेड़ी बगिया क्षेत्र में देह व्यापार का संगठित गिरोह इन दिनों सक्रिय है। यहां अच्छी नौकरी का झांसा देकर किशोरियों को अपने जाल में फंसाया जा रहा है। इसके बाद उन्हें देह व्यापार के धंधे में ढकेल दिया जाता है। इस घिनौने काम के लिए अलग-अलग जगहों पर किराए के कमरे लिए जाते हैं और वहां पर ग्राहकों को बुलाया जाता है। इस गिरोह के चंगुल में फंसी एक युवती ने सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में किशोरी के प्रेमी, तीन ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया है। कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी इस प्रकरण में की गई है।

नौकरी के नाम पर अलग-अलग जगहों ले जाई गई किशोरी
आपको बता दें कि ताजगंज इलाके की किशोरी कुबेरपुर स्थित एक मीट की फैक्ट्री में मां के साथ पैकिंग का का काम करती थी। यहां उसकी दोस्ती साथ में ही काम करने वाले एक युवक से हो गई। किशोरी 26 जनवरी को समीर के पास चली गई। कथित प्रेमी ने अगले ही दिन किशोरी को छलेसर में फरजाना को सौंप दिया। फरजाना वहां से उसे अपनी परिचित आसमा के पास में लेकर गई। नौकरी लगवाने का झांसा देते हुए उसे खंदौली में मीना को सौंप दिया गया। किशोरी को टेड़ी बगिया क्षेत्र के एक कमरे में रखा गया था जहां यामीन उसकी निगरानी कर रहा था। किशोरी के द्वारा पुलिस के पास पहुंचकर बताया गया कि 28 जनवरी को ग्राहक बनकर आए तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने 7 आरोपियों को भेजा जेल
किशोरी को काउंसिलिंग करवाकर बाल कल्याण समिति के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर 7 आरोपियों को जेल भेजा है। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक ताजगंज ने बताया कि किशोरी के पिता ने भी गुमशुदगी दर्ज करवाई है। आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले मोहम्मद समीर निवासी गालिब नगर एत्मादपुर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद छलेसर से फरजाना और फिरोजाबाद से आसमा को पकड़ा गया। इसके बाद खंदौली से मीना और यामीन की गिरफ्तारी की गई। दुष्कर्म के मामले में ग्राहक बनकर आए संजीव मित्तल, योगेश को भी पकड़ लिया गया है। दुष्कर्म का एक आरोपी अभी भी फरार है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

चुनाव को सफल बनाने दुर्ग में 1829 सैनिक बल...

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग में निर्वाचन प्रकिया के शांतिपूर्ण और सफल संचालन हेतु कुल 1829...

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम: कई...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में दिन का पारा लोगों को झुलसा रहा है तो वहीं रात को लगातार तापमान गिरता नजर आ रहा है। बीते दो...

भिलाई में ससुर पर फायरिंग करने वाला आरोपी दामाद...

मुरमुंदा के फार्म हाउस में छुपा था आरोपी दामाद पत्नी से हुआ विवाद, ससुर ने रोका तो आरोपी ने कर दिया जख्मी पुलिस ने अस्पताल पहुंच...

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका:...

जांजगीर-चांपा। लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका लगा हैं। जांजगीर-चांपा में जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा ने...

ट्रेंडिंग