भिलाई। वाहन चोरी मामले में पुलिस में एक आरोपी और दो अपचारी बालको को गिरफ्तार किया है। सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि अपचारी बालक पेट्रोल के खातिर बाइको की चोरी किया करते थे। आरोपियों को पकड़ने भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने टीम बनाया। फिर जानकारी मिली कि सुपेला निवासी विवेक गजभिये 20 वर्ष बाइक को बेचने के लिये सिविक सेंटर में ग्राहक की तलाश कर रहा है।

पुलिस ने दबिश देकर दो अपचारी बालक और विवेक गजभिये को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि अपचारी बालक भी बाइक बदल-बदल कर चलाया करते थे। जिससे पुलिस को चोरी की जानकारी न हो। विवेक गजभिये ने बताया कि स्प्लेण्डर सीजी-07 / एलएच-8249 चोरी कर सुपेला रेल्वे कासिंग के पास छिपाकर रखा है। बाइक को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है।

बिना नम्बर की स्वयं बाइक को चला रहा था। अपचारी 2 बालकों ने बताया कि वे पेट्रोल चोरी करने के लिये बाइक चोरी करते थे और कुछ बाइक की पेट्रोल चोरी करने के बाद उसकी बैटरी निकाल कर वाहन लावारिश छोड़ दिये थे । अपचारी बालकों से 8बाइक जप्त किया गया।

पुलिस ने कुल 10 बाइक आरोपियों से बरामद किया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू, सउनि सुरेन्द्र राजपूत, भोजराम साहू, आर. बृजभूषण त्रिपाठी, इसरार अहमद, रोहन दुबे, हेमेन्त कुर्रे की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
