छत्तीसगढ़ पुलिस डिपार्टमेंट में बंपर रिक्रूटमेंटस: 2 हजार नगर सैनिकों, 500 जेल गार्ड भर्ती का प्रपोजल… राजधानी में खुलेंगे दो नए अग्निशमन केंद्र; 112 सेवा का कई जिलों में विस्तार… पांचों रेंज में साइबर थाने… थाने-चौकियों की संख्या में भी इजाफा; पढ़िए ये रिपोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मार्च में पेश होने वाला बजट प्रदेश के युवाओं के लिए बहुत अहम है। राज्य वासियों के सुरक्षा और नौकरी के लिए बजट में बहुत कुछ खास हो सकता है। बताया जा रहा है कि, गृह विभाग ने इस साल 500 जेल गार्ड और 2 हजार नगर सैनिकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके अलावा राजधानी रायपुर में दो फायर स्टेशन खुलेंगे। इसके साथ ही डायल 112 के सेवाओं का विस्तार कई जिलों में होगा और 5 रेंज में साइबर थाना खोला जाएगा। इन सब से युवाओं के लिए नौकरी के अवसर बढ़ेगी साथ ही लोगों की सुरक्षा भी बढ़ेगी। आइये डिटेल में जानते है…

बंपर रिक्रूटमेंटस
DB डिजिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार, गृह विभाग ने इस साल करीब 500 जेल प्रहरी और 2 हजार नगर सैनिकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके अलावा, बजट में रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा यानी पांचों रेंज में साइबर थाने खोले जाएंगे। हर थाने का सुपरविजन डीएसपी रैंक के अफसर करेंगे और स्टाफ रिक्रूट किया जाएगा।

17 जिलों में DIAL 112 सेवा का होगा दायरा
राज्य सरकार इमरजेंसी सेवा DIAL-112 का दायरा 17 जिलों में फैलाने जा रही है। इसके अलावा, प्रदेशभर में 10 नए थाने और 6 चौकियां खोलने का भी प्रस्ताव है। गृह विभाग के इन प्रस्तावों को सरकार के अनुमोदन के पास रखा जाना है। अनुमोदन मिलते ही इन प्रस्तावों के लिए बजट का प्रावधान कर दिया जाएगा। इसमें नए साइबर थाने इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनके लिए अफसर-स्टाफ की नियुक्ति के साथ-साथ पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना है।

5 रेंज में खुलेंगे साइबर थाना
इसमें करोड़ों रुपए खर्च होंगे। प्रदेश में साइबर अपराध बढ़े हुए हैं और उनकी रोकथाम के लिए काफी अरसे से स्वतंत्र साइबर थाने खोलने की बात चल रही है। इस बार यह प्रस्ताव बजट में आ सकता है। प्रदेश में अभी साइबर पुलिस राजधानी के पुलिस मुख्यालय से ऑपरेट हो रही है, बाकी कहीं भी थाना नहीं है। जबकि मध्यप्रदेश में साइबर थाना काफी अरसे से है।

राजधानी में 2 नए अग्निशमन केंद्र
रायपुर मे अभी फिलाहल एक अग्निशमन केंद्र चल रहा है जो टिकरापारा में है। कहीं भी आग लगती है, तो दमकल की गाड़ियां वहीं से जाती है। उरला और नवा रायपुर में फायर स्टेशन खोलने से पूरे शहर में गाड़ियां जल्दी और आसानी से पहुंच पाएंगी। फायर स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर व गाड़ियों को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है।

10 नए थाना और 6 चौकी
राज्य में 10 नए थाना और 6 चौकी खोलने की तैयारी है। इसमें बस्तर और सरगुजा संभाग शामिल है। जहां थाने खोले जा सकते हैं। इन इलाकों में लोगों को शिकायत करने बहुत लंबा सफर तय करना पड़ता है। वहीं, राज्य का पहला एन्टी टेरेरिस्ट स्क्वॉड थाना (एटीएस) को लेकर भी प्रस्ताव भेजा गया है। बजट में इसकी मंजूरी मिल गई है, लेकिन इसका सेटअप तैयार नहीं है, पद भी मंजूर नहीं हुए हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग