राजनंदगांव। राजनंदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है। आपको बता दें की विगत कुछ दिनों से मां बम्लेश्वरी मंदिर, पहाडी एवं सिढ़ियो पर तेंदुआ को विचरण करते देखा गया है।


दर्शनार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान रखते हुए श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा ऊपर मंदिर में दर्शन के समय में परिवर्तन कर माता जी का दर्शन समय पैदल दर्शनार्थियों हेतु प्रातः 6.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। साथ ही रोपवे का संचालन भी प्रातः 7 बजे से शाम 6.00 बजे तक निर्धारित किया गया है।


