CG – दोस्त ने ही ठग लिया दोस्त को: NMDC जगदलपुर में नौकरी लगाने का दिया झांसा… बोला-मेरे मामा ससुर की है अच्छी पहचान… फिर 16 लाख ले कर दे दिया धोखा, अब आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

दोस्त ने ही ठग लिया दोस्त को

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के गंगाजल निवासी एक युवक ने नौकरी लगाने के नाम पर पचरी निवासी एक बेरोजगार युवक से 16 लाख 15 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी ने कहा था कि मेरे मामा ससुर की एनएमडीसी में अच्छी पहचान है। वो तुम्हारी और तुम्हारे भाइयों की नौकरी आसानी से लगवा देगा। सालों बाद भी जब युवक की नौकरी नहीं लगी तो उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पचारी निवासी यशवंत बंजारे वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है। सालभर पहले गंगाजल निवासी गोपाल कृष्ण कश्यप ने ही उसे झांसे में लिया था। गोपाल ने कहा था कि मेरे मामा ससुर धरम ध्वराजाम की जगदलपुर एनएमडीसी में अच्छी पहचान है। वो आसानी से नौकरी लगवा देंगे।

ये जानने के बाद यशवंत उसके झांसे में आ गया। फिर उसने आरोपी से दोबारा संपर्क किया, तब गोपाल ने बताया था कि काम हो जाएगा। मगर उसके लिए 20 लाख रुपए लगेंगे। इस पर यशवंत ने अपने 2 और भाइयो की भी नौकरी लगवाने की बात की। इसके बाद 12 लाख रुपए उसने यशवंत को कैश के रूप में दिया। बाकी के पैसे उसने ऑनलाइन उसके खाते में जमा कराए थे।

पैसे लेने के बाद आरोपी और उसके मामा ससुर ने कहा था कि कुछ दिन में काम हो जाएगा। तुम तीनों भाइयों की नौकरी लग जाएगी। आरोपियों ने तीनों को कंप्यूटर ऑपरेटर और चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने का वादा किया था। इस बीच काफी दिन बीत गए, लेकिन नौकरी के लिए तीनों से किसी ने संपर्क नहीं किया। यशवंत ने आरोपियों से संपर्क किया, तब वे आज-कल करते रहे। फिर भी काफी दिन बीत जाने के बाद भी उनकी नौकरी लगी नहीं लगी।

इसके बाद ही यशवंत ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक आरोपी गोपाल को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका मामा ससुर अभी फरार है। पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पीड़ित यशवंत ने बताया कि उसने कर्ज लेकर गोपाल को पैसे दिए थे, लेकिन उसने इस तरह से धोखा दे दिया। मुझे इसकी उम्मीद भी नहीं थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग-रायपुर जाने वालों के लिए जरूरी खबर, खारून नदी...

भिलाई। दुर्ग और रायपुर के बीच सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। खारून नदी पर बने पुल पर 19 मई से 20...

जहां कभी नक्सलियों ने बैंक लूटने की कोशिश की,...

नई दिल्ली / रायपुर। लंबे समय से नक्सल समस्या से प्रभावित रहे छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र के लोगों को भी अब...

गांधीवादी समाजसेवी डॉ. मिथिला शरण द्विवेदी का निधन, कल...

भिलाई। गांधीवादी समाजसेवी, लेखक, पत्रकार एवं राजनीतिक कार्यकर्ता डॉ. मिथिला शरण द्विवेदी का आज सुबह निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. वे...

CG में देह व्यापर का खुलासा: दो होटलों में...

Prostitution racket exposed in CG रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। रायपुर के दो...

ट्रेंडिंग