CG – अजब गजब शौक: मोटरसाइकिल चलाने के शौक में 10 वीं का छात्र बना चोर… जहां पेट्रोल होता था खत्म वहीं छोड़ जाता था गाडी… 6 गाड़ियों के साथ पुलिस ने पकड़ा

10th class student became a thief in the hobby of riding a motorcycle

रायपुर। बाइक की शौक ने 15 साल के नाबालिग को आदतन चोर बना दिया। आरोपी ने एक माह के भीतर शहर के अलग-अलग स्थानों से 7 बाइकों की चोरी कर ली। आरोपी को पुलिस ने 6 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की हिरासत में अभी नाबालिग चोर है। वहां से उसे पुलिस अब बाल न्यायालय में पेश करेगी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना में बाइक चोरी की शिकायत लगातार मिल रही थी। उस आधार पर शहर के जगह जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पाया गया कि एक बालक जिसकी उम्र करीब 15 साल है, शहर के अलग-अलग जगहों से बाइक की चोरी करता है। बाइक चोरी कर वहां से फरार हो जाता है। नाबालिग आरोपी सिर्फ उसी बाइक की चोरी करता जिसमें चाबी लगी होती थी। पुलिस आरोपी की तलाश मेें जुटी और उस बालक के संबंध में जानकारी एकत्र की तो पता चला कि वह सिंगारभाट का निवासी है, जिसके माता पिता मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं।

पुलिस बालक के घर में दबिश दी तो कुछ बाइक उसके घर में मिलीं, जिसे जब्त कर आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि वह कक्षा 10 वीं की पढ़ाई कर रहा है। माता-पिता मजदूरी कर अपना जीवन यापन चला रहे हैं। वह बाइक चलाना सीखना चाहता था लेकिन माता-पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण बाइक नहीं ले पा रहे थे। इस कारण वह बाइक चलाना नहीं सिख पाएगा। आरोपी की इस शौक ने उसे चोर बना दिया। उसे बाइक चलाने का इतना शौक था कि वह शहर में घुमता रहता था और जिस बाइक में चाबी लगी देखता उसे स्टार्ट कर वहां से भाग जाता था। उसने बताया कि अब तक शहर के अंदर 7 बाइकों की चोरी कर चुका है। मस्जिद चौक, पंजाब नेशनल बैंक के सामने, राज गिफ्ट कार्नर के सामने व अन्य जगहों से 5 बाइक और 2 स्कूटी की चोरी किया। जिसमें से पुलिस ने चार बाइक और दो स्कूटी को बरामद कर लिया है।

पेट्रोल खत्म होने पर वहीं छोड़ देता था बाइक
नाबालिग ने बताया कि बाइक चोरी करने के बाद जब उसमें पेट्रोल खत्म हो जाता था तो बाइक को वहीं पर छोड़ दूसरी बाइक की तलाश में निकल जाता था। कांकेर की बाइक को धमतरी में अपने किसी परिचित के घर पर छोड़ा था। वहां से दूसरी बाइक चोरी कर कांकेर पहुंच जाता था। पुलिस ने बताया कि धमतरी की तीन बाइकों को बरामद कर धमतरी पुलिस को सौंप दिया गया है।

दोस्तों को भी बांट दी थी चोरी की कई बाइक
पुलिस जब नाबालिग के घर दबिश दी तो वहां कुछ बाइक मिलीं। पूछताछ करने पर बताया कि जब भी वह बाइक की चोरी करता तो अपने शौक तक उसे चलाता था जिसके बाद उसे अपने दोस्तों को बांट देता था। बाइक चोरी करने के बाद सबसे पहले उसका नम्बर प्लेट को निकाल देता था। बाइक के अन्य पार्टस को खराब कर देता था या फिर बाइक को छतिग्रस्त कर देता था जिससे पहचान न हो पाए।

लोगों की लापरवाही के कारण करता था चोरी
नाबालिग चोर जिस तरह से चाबी लगी बाइकों की चोरी करता था वह कहीं न कहीं वाहन चालकों की लापरवाही भी बयां करती है। कई लोग ऐसे हैं, जो बाइक खड़ी करने के बाद चाबी निकालना भूल जाते थे। जिसका फायदा इस प्रकार के नाबालिग चोर उठा लेते था। लोगों को खुद ही जागरूक होना जरूरी है। जब भी कहीं पर बाइक खड़ी करें तो चाबी निकालकर बाइक को लॉक कर छोड़ें जिससे बाइक सुरक्षित रहेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ओडिसा के संबलपुर में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का रोड...

संबलपुर, ओडिशा। छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को ओडिशा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। संबलपुर में भाजपा ने बाइक रैली निकाली। मां समलेश्वरी...

छत्तीसगढ़ में RTE के तहत छात्रों की चयन प्रक्रिया...

चयनित विद्यार्थियों को एसएमएस से मिलेगी सूचना एक जून से 30 जून तक लेना होगा प्रवेश बची सीटों के लिए 1 से 8 जुलाई तक पुनः...

झारखंड के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क अभियान...

गिरिडीह , झारखंड। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम झारखंड के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी प्रभारी बनाए गए हैं। यहाँ वह लगातार...

CG – मामूली सी विवाद में 10 साल के...

मामूली सी विवाद में 10 साल के बच्चे ने मौत को लगा लिया गले डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से हैरान करने वाली घटना सामने...

ट्रेंडिंग