वैलेंटाइन वीक में प्यार का खौफनाक अंत: 2018 में दोस्ती, 2023 में कत्ल… गला घोंट ढाबे के फ्रिज में लाश को छुपाया… जानें दोस्त से लिव इन पार्टनर बने साहिल का पूरा मर्डर प्लान

Dreadful end of love in Valentine’s Week

नई दिल्ली। दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड का जख्म एक बार फिर से हरा हो गया है. ताजा मामला भी दिल्ली का ही है, जहां लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव कई दिनों तक अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा कर रखा. मृतक निकी यादव झज्जर जिले के गांव खेड़ी की रहने वाली थी.

निक्की की हत्या की जानकारी मिलते ही उसके परिवार और गांव में मातम पसर गया. दिल्ली पुलिस ने निक्की के मारे जाने की सूचना उसके परिजनों को दी जिसके बाद परिजन सुबह सवेरे ही निक्की के शव को लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. निक्की के पिता सुनील कुमार ने आरोपी साहिल को सजा-ए-मौत देने की मांग की है. निक्की यादव का अंतिम संस्कार आज उसके पैतृक गांव खेड़ी में किया जाएगा.

दरअसल साहिल और निक्की यादव के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन 10 फरवरी को साहिल की शादी थी. जब निक्की को इस बात का पता चला तो उसने इस शादी का विरोध किया, क्योंकि वह साहिल से शादी करना चाहती थी, लेकिन साहिल के परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे. साहिल भी अपने परिवार वालों के खिलाफ नहीं जाना चाहता था. उसने 8 या 9 फरवरी को युवती को मिलने के लिए कश्मीरी गेट इलाके में बुलाया था. पुलिस का दावा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच गर्मा-गर्मी हुई और इसी में साहिल ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्या करने के बाद वह युवती के शव को वेरना कार में लेकर मितराऊं गांव में अपने ढाबे गया और यहां फ्रिज में उसके शव को छिपा दिया. मंगलवार 14 फरवरी की सुबह लगभग 11 से 11:30 बजे के बीच साहिल के ढाबे में फ्रिज के अंदर से शव को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है.

पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर साहिल ने युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को लगभग 4-5 दिनों से फ्रिज में क्यों छिपाया हुआ था? क्या साहिल इस युवती के शव को श्रद्धा की तरह ही टुकड़ों में काटने के बाद ठिकाने लगाने की फिराक में था ? इन्हीं सब सवालों की लंबी फेहरिस्त दिल्ली पुलिस के पास है और साहिल से इस विषय में पूछताछ की जा रही है. आरोपी साहिल गहलोत मृतका निक्की यादव के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहा था.

पूछताछ के दौरान साहिल ने खुलासा किया है कि वर्ष 2018 में वो एसएससी की तैयारी कर रहा था. इसके लिए उत्तम नगर में कोचिंग के लिए जाता था. निक्की यादव हरियाणा के झज्जर जिले के गांव खेड़ी की रहने वाली थी और वो उत्तम नगर में मेडिकल की तैयारी करने के लिए जाती थी. इसी दौरान दोनों एक ही बस से जाते थे और दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. इसके बाद साहिल ने ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में डी फार्मा कोर्स में दाखिला लिया. उसी यूनिवर्सिटी में निक्की ने भी इंग्लिश ऑनर्स में दाखिला ले लिया. दोनों ग्रेटर नोएडा में ही एक साथ रहने लगे और इस दौरान वो ऋषिकेश आदि जगहों पर घूमने भी गए. लॉकडाउन के दौरान दोनों अपने-अपने घर लौट गए.

लॉकडाउन खुलने के बाद दोनों फिर से उत्तम नगर इलाके में ही किराए पर रहने लगे. दिसंबर 2022 में साहिल के परिजनों ने उसका रिश्ता किसी और लड़की के साथ तय कर दिया. साहिल उस लड़की से शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन अपने परिजनों के दबाव में वह शादी के लिए तैयार हो गया, लेकिन उसने निक्की से इस बात को छुपाया. किसी तरह से यादव को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद 9 फरवरी को साहिल ने निक्की को मिलने के लिए बुलाया. जब निक्की ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो दोनों के बीच कहासुनी हुई और साहिल ने अपनी कार में रखे डाटा केबल से निक्की का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को फ्रिज में रखकर लॉक कर रख दिया.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया तो...

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर जान से मारने के नियत से धारदार चाकू...

CBSE 12वीं परिणाम घोषित: माइलस्टोन की अविषा और दिव्यांश...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं (AISSCE) के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परिणामों में माइलस्टोन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन...

CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को...

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट...

CG – रेलवे की महिला अफसर सुसाइड केस मामले...

Update in the railway woman officer suicide case डेस्क। बिलासपुर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पदस्थ कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी की आत्महत्या मामले...

ट्रेंडिंग