लेडी सिक्योरिटी गार्ड का मर्डर: इस फैक्ट्री में मिली महिला की खून से सनी डेड बॉडी… रेप के बाद हत्या का डाउट; धारदार हथियार भी मिला

बंद पड़े फैक्ट्री में अज्ञात आरोपियों ने एक महिला गार्ड की गला रेत कर हत्या कर दी

पटना। बंद पड़े फैक्ट्री में एक लेडी सिक्योरिटी गार्ड की खून से सनी हुई लाश बरामद हुई हुई है. घटनास्थल पर धारदार हथियार भी पुलिस को मिला है. महिला का गला रेत कर उसे मौत के घाट उतारा गया है. आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ रेप करने के बाद उसका मर्डर किया गया है.यह मामला बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र का है.

फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक बंद पड़े फैक्ट्री में अज्ञात अपराधियों ने एक निजी कंपनी की महिला गार्ड की गला रेत कर हत्या कर दी. गला रेता महिला का शव बरामद होने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. फैक्ट्री के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.घटना के बाद फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की.

मृतका की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के निशिबुचक गांव निवासी दिनेश कुमार की पत्नी सुसुम देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सुसुम देवी फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बंद पड़े अपोलो इंडस्ट्रीज की देखरेख को लेकर बतौर निजी गार्ड के रूप में तैनात थी.

बताया यह भी जाता है कि सुसुम देवी आज ड्यूटी करने फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया आई थी और दोपहर में खून से लथपथ उसका शव बंद पड़े फैक्ट्री से बरामद किया गया.न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात हत्यारों द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई होगी और विरोध करने पर ही गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई होगी.

पुलिस ने घटनास्थल से फल काटने वाला एक बड़ा फ़सुली भी बरामद किया है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर मौके पर मौजूद फतुहा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात हत्यारो की पहचान और हत्या के कारणों को तलाशने में जुटी है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग से ओडिशा जा रही पिकअप गाड़ी में मिला...

रायपुर, दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दुर्ग से ओडिशा जा रहे एक...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू BSP ठेका श्रमिकों से मिलने...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू आज रिसाली निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 37 जोरातराई पंहुचे। जनसमपर्क के दौरान उन्होंने...

भिलाई में “गोल्डन वॉयस अवार्ड” के प्रतिभागियों का भजन...

भिलाई। प्रख्यात भजन एवं गजल गायक पं. प्रभंजय चतुर्वेदी ने कैरीओकी सिंगर्स को साधुवाद देते हुए कहा कि संगीत से जुड़ना प्रकृति और ईश्वर...

भिलाई में मतदाता जागरूकता के लिए “वोट फॉर भारत...

भिलाई। भिलाई में मंगलवार को मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन का आयोजन किया गया। लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान का उद्देश्य लेकर...

ट्रेंडिंग