IAS posts increased in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईएएस के पद बढ़ गये हैं। प्रदेश में आईएएस कैडर अब 178 से बढ़कर 202 हो गया है। सात साल बाद आईएस की संख्या बढ़ी है। नये कैडर रिव्यू में कलेक्टर के 29 पद मिले हैं। आपको बता दें कि 2016 में आईएएस के 15 पद बढ़े थे। जिसके बाद संख्या 163 से 178 हुआ था। 14 फरवरी को राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है।

देखिए राजपत्र–











