CG – बड़ा हादसा: सीवरेज की टंकी में गिरने से 17 साल के छात्र की मौत… मामा के घर आया था होली मनाने… हो गया हादसे का शिकार

17-year-old student died after falling into sewerage tank

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक छात्र के मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की 40 फीट नीचे सीवरेज में गिरने से 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घंटों रेस्क्यू कर रस्सी और सीढ़ी से छात्र को 40 फीट गहरे सीवरेज से बाहर निकाला। छात्र के शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उपचार के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। हादसा तोरवा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात की है। मृतक का नाम 17 वर्षीय आदित्य वैष्णव पिता बिहारी वैष्णव है। वह सरकंडा बंधवापारा का निवासी था। आदित्य 9वीं का छात्र था। उनके मामा लाेमस वैष्णव पुराना पावर हाउस तोरवा में रहते हैं। आदित्य यहां होली मनाने आया था। शनिवार की रात वह मामा के घर के आसपास ही अपने एक साथी के साथ टहल रहा था। दोनों में हंसी-मजाक चल रहा था। इसी दौरान उस इलाके का एक विक्षिप्त युवक आया और दोनों को ईंट उठाकर मारने के लिए दौड़ाया। आदित्य और उसके साथी वहां से इधर उधर भागे। पास में ही सीवरेज पंपिंग हाउस का गेट खुला है। आदित्य भागते हुए उसके भीतर चला गया।

वह यहां नया-नया आया था। इसलिए उसे भीतर की खुली टंकी के बारे में पता नहीं था। अंंधेरा होने के कारण वह भागते समय इसमें गिर गया। अंदर लोहे की रॉड लगी थी। इसमें उसका सिर टकराया, फिर वह करीब 40 फीट गहराई में चला गया। अंदर पानी था। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से घंटों रेस्क्यू कर रस्सी और सीढ़ी से छात्र को 40 फीट गहरे सीवरेज से बाहर निकाला। आदित्य के शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

ट्रेंडिंग