BREAKING: Durg Police की बड़ी सफलता, Sextortion के मामले में बंगाल से कपल की गिरफ्तारी; दुसरो को प्यार दिलाने का झांसे देने वाले, खुद रचाने वाले थे शादी… पुलिस ने 2 घंटे पहले दबोचा… बुजुर्ग के साथ की थी लाखों की ठगी; जानिए कैसे पुलिस के हाथ चढ़े ये दोनों

  • दुर्ग में 70 वर्ष के बुजुर्ग से हुई थी लाखों की ठगी
  • आरोपी कपल को दुर्ग पुलिस ने उनके शादी के पहले किया अरेस्ट
  • ट्रांजिट रिमांड में लाया जा रहा है दुर्ग

लाभेश घोष@भिलाई। कहते हैं दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाले कई बार अपने ही गड्ढे में खुद गिर जाते हैं। यह कहावत बिल्कुल उस ठग जोड़ी पर फिट हो रही है जिन्होंने दुर्गे के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में एक 70 साल के बुजुर्ग के साथ 11 लाख की ठगी की है। आरोपियों ने बुजुर्ग को सेक्सटॉर्शन में फसाया था। इस मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस 10 दिनों से आरोपियों की रेकी कर रही थी। साइंटिफिक और प्रोफेशनल पुलिसिंग का सही एग्जांपल दिखाते हुए दुर्ग पुलिस ने शिकायत के 2 हफ्ते के अंदर अपराधियों को कोलकाता से धर दबोचा है। ट्रांजिट रिमांड के बाद दोनों आरोपियों को कोलकाता से दुर्ग लाया जा रहा है।

दुर्ग में 70 वर्ष के बुजुर्ग से हुई थी लाखों की ठगी

दरअसल 2 हफ्ते पहले पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र दुर्ग में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनकी उम्र 70 साल है, उनको सेक्सटॉरशन में फसाया जाता है। आरोपियों द्वारा बुजुर्ग से 11 लाख की ठगी की जाती है। जिसके बाद ये मामला थाने में पहुंचता है और दुर्ग पुलिस एक्टिव हो जाती है। 2 हफ्ते बाद पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिलती है और शनिवार को पुलिस कोलकाता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है। इस मामले में दुर्ग पुलिस ने ACCU और दुर्ग पुलिस सब डिवीजन की बेस्ट इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर्स को जिले से चुनकर पुलिस जवानों को इन ठगों को पकड़ने भेजा था।

आरोपी कपल को दुर्ग पुलिस ने उनके शादी के पहले किया अरेस्ट

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी शादी करने वाले थे। पुलिस ने दबिश देकर ठीक शादी के 2 घंटे पहले उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार इनके द्वारा पूरे देश में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया था। डेटिंग के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। सबको प्यार दिलाने का झांसा देने वालों की खुद शादी नहीं हो पाई। इन ठगों को दुर्ग पुलिस ने इनकी शादी के पहले ही धर दबोचा। CSP आईपीएससी प्रभात कुमार के नेतृत्व में एसीसीयू और पदमनाभपुर पुलिस स्टेशन टीम कि इस ऑपरेशन में सराहनीय भूमिका रही। पुलिस के अनुसार इस मामले में और लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।

ट्रांजिट रिमांड में लाया जा रहा है दुर्ग

गिरफ्तार आरोपियों में सौम्य ज्योति दास (युवक) जिसकी उम्र 23 साल है और वह बरबेली, मोहनपुर पुलिस थाना क्षेत्र, कोलकाता का निवासी है और प्रिया मंडल (युवती) जिसकी उम्र 27 वर्ष है और वह 2, जोधपुर कॉलोनी, लाके पुलिस थाना क्षेत्र, कोलकाता की निवासी है। दुर्ग पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने जल्द कर सकती है। आपको बता दें दुर्ग पुलिस की साइबर फ्रॉड और साइबर करने वालों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग