DURG BREAKING: तालाब में डूबने से नाबालिग छात्र की मौत… क्लास 9th में पढ़ता था मृतक… स्विमिंग आने के बावजूद कैसे डूब गया बालक…? SDRF की टीम ने खोजा शव

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर, दुर्ग के तालाब में स्कूली छात्र की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है बारिश की वजह से मौसम और तालाब का पानी ठंडा था जिस कारण से नाबालिग तैर नहीं पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला बताया जा रहा है। पहले तो छात्र को स्थानीय मछुआरों की मदद से खोजा गया, लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो दुर्ग से SDRF की टीम को बुलाया गया। जिसके बाद देर शाम शव को तालाब से बाहर निकाला गया।

नगर सेना और SDRF दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास शनिवार की दोपहर 2 बजे के करीब फोन आया कि अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम जमराव के तालाब में सुबह एक लड़का डूब गया है। एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह ने तुरंत दुर्ग से एक टीम रवाना की। दोपहर तीन बजे के करीब टीम घटनास्थल पहुंची। इसके बाद उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद शाम 6 बजे के करीब किशोर के शव को तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद शव को अमलेश्वर पुलिस को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

लोगों ने बताया कि मृतक किशोर अजय सोनवानी पिता लीलाधर सोनवानी (15 वर्ष) ग्राम जमराव थाना अमलेश्वर का रहने वाला था। सुबह तालाब में वो नहाने के लिए पहुंचा था। पानी गिरने की वजह से ठंड अधिक थी। लोगों ने बताया कि वो अच्छा तैराक था। नहाने के दौरान वो घाट से तालाब के उस पार तो चला गया, लेकिन वापस लौटते समय थक गया और बीच तालाब में ही डूबने लगा। जब तक लोग उसे बचाते वो पानी के अंदर डूब गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग