IAS लक्ष्मण तिवारी एक्शन में: अवैध प्लॉटिंग करने वाले 5 नामी बिल्डरों के खिलाफ FIR के आदेश…किसानों की जमीन टुकड़ों में बेचने वाले बिल्डर्स पर प्रशासन का शिकंजा

भिलाई। IAS लक्ष्मण तिवारी एक्शन में नजर आ रहे हैं। दुर्ग जिले में अवैध प्लॉटिंग करने वाले पांच नामी बिल्डरों के खिलाफ FIR के आदेश दिए हैं। इन बिल्डरों में महावीर डेवलपर्स से लेकर SSV ग्रुप समेत कई बिल्डर्स हैं। जिन्होंने किसानों की जमीन को टुकड़ों में बेचकर राजस्व की हानि पहुंचाई और नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन किया। भिलाई TIMES ने पिछले दिनों इन इलाकों की रिपोर्टिंग करके बताया था कि कैसे धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग हो रही है। उसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रहा था। अब इनके खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए हैं।


भिलाई टाइम्स से बात करते हुए आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि, अवैध प्लॉटिंग और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जेवरा के पटवारी के रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम जेवरा पटवारी हल्का नंबर 07 तहसील व जिला दुर्ग मे स्थित भूमि खसरा नंबर 496/1 रकबा 0.7263 हेक्टेयर राम अवतार पिता जगनाथ अन्य पांच के नाम पर भूमि स्वामी के नाम पर दर्ज है जिसमें कुल टुकड़ा 39 किया जा चुका है। तथा खसरा नंबर 156 रकबा 0.530 हेक्टेयर मोहन पिता चंद्रिका अन्य 02 के नाम पर दर्ज है व खसरा नंबर 151/1 रकबा 0.410 हेक्टेयर श्रीराम पिता गोवर्धन अन्य दो के नाम पर दर्ज है। जिसमें कुल 02 टुकड़ा किया जा चूका है। यहां पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। इन पर उचित कार्यवाही की जाए। महावीर डेवलपर्स जो योगेश पाण्डे के नाम पर है। संभवतः योगेश पाण्डेय के द्वारा ग्राम जेवरा में उक्त खसरो में अवैध प्लाटिंग की जा रही है, ऐसी काफी शिकायते आयी है, शिकायतो के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है, कि योगेश पाण्डे किसानो को गुमराह करके अवैध प्लाटिंग का काम कर रहे है। इसी प्रकार दलवीर सिंह (एस. एस. व्ही. ग्रुप) व मानसिंग चौधरी, शमशेर खान, रहिम खान द्वारा संभवतः अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है।

अतः महोदय से निवेदन है कि इस विषय में सक्त से सक्त कार्यवाही की जाए, ताकि इस प्रकार का कृत्य को रोका जा सके।

जानकारी आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर प्रस्तुत है ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर मर्डर केस का खुलासा: पत्नी, बेटे और सांस...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए एक और हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी...

समाधान शिविर में ग्रामवासियों का जल्द बना राशन कार्ड,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार...

प्रेम प्रसंग में बड़ी बहन बनी हैवान… अक्सर लवर...

Elder sister became a monster in love affair क्राइम डेस्क। उत्तर प्रदेश के कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया...

CM साय के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: 3 आबकारी...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्पष्ट और कड़े निर्देश के परिपालन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण और कारोबार पर रोक...

ट्रेंडिंग