माइलस्टोन जूनियर में एनुअल क्राफ्ट एग्जीबिशन और रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन समारोह का आयोजन; तस्वीरों में देखिये Fairyland

भिलाई। भिलाई के माइलस्टोन जूनियर में शनिवार को एनुअल क्राफ्ट एग्जीबिशन और रिजल्ट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। माइलस्टोन अकैडमी कि डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने अपनी कल्पना को साकार करते हुए विद्यालय को एकदम Fairyland यानि पारियों कि दुनिया बना दिया। बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार कि कहानिया जो कि बच्चों को बहुत पसंद आती है, उनकी तर्ज पर विद्यालय में पूरी कहानियों को जीवंत कर दिया सभी बच्चों को मैडम ने अपनी स्टोरी सेशन में उन सभी को कहानियों सुनाया।

बच्चों के विद्यालय में प्रवेश करते ही बच्चों को जिस क्लास में जा रहे थे, प्रत्येक स्टोरी का नाम बाते जा रहा था। वास्तव में विद्यालय में 17 कहानियों को दर्शाया गया था। बच्चों कि मेमोरी की तारीफ जितनी कि जाए कम है है, क्योंकि बच्चों कि पढ़ाई, परीक्षा सब एक साथ चल रहा था उसके बावजूद बच्चों ने इतनी कहानियों को सुना और याद रखा ये कोई साधारण बात नहीं है।

डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला के लिए बच्चे ही सब कुछ है मैडम छोटे छोटे बच्चों को कल के भविष्य के लिए तैयार कर रही है। ताकि उनके दिमाग का चतुर्मुखी विकास हो। अकेले किताबों में ही इतने छोटे बच्चों को स्थिर रखना उनका उद्देश्य नहीं रहता। तरह-तरह कि एक्टिविटी पूरे साल भर विद्यालय में चलते रहती है, जिससे कि बच्चों में प्रत्येक त्योहार और मौसम का ज्ञान भी होता है, उनका महत्व भी बच्चों को पता चलता है।

बच्चों को एग्जीबिशन का आनंद लेते देख कर डॉ. ममता शुक्ला मैडम के चेहरे पर जो खुशी थी उसको शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मैडम ने सभी बच्चों को उनके वार्षिक अकेडेमिक यानि शिक्षा पढाई का जो रिजल्ट रहा उसके लिए बहुत शुभकामनाए दी और उनके अग्रीम उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की। विद्यालय को Fairland बना देख कर बच्चे तो बच्चे उनके अभिभावक भी बहुत खुश दिखाई दिए।