सिपाही की डिमांड – 2-3 किलो बकरा बनवाओ, एक बोतल लाओ, बीवी ले जाने के बाद पार्टी नहीं दिए, जानिए क्या है पूरा मामला

सिपाही की डिमांड – 2-3 किलो बकरा बनवाओ, एक बोतल लाओ, बीवी ले जाने के बाद पार्टी नहीं दिए

क्राइम डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में खाकी वर्दी को शर्मसार करने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे ऑडियो में ट्रांस यमुना थाने पर तैनात सिपाही राजकुमार और सद्दाम नाम के युवक के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है. बातचीत में सिपाही राजकुमार, युवक सद्दाम से शराब और मीट पार्टी के लिए दवाब बना रहा था.

वायरल ऑडियो में सद्दाम से सिपाही राजकुमार कहता है- यार तुमने फोन नहीं लगाया उस दिन से, जिस दिन से बीवी ले गए. इस पर सद्दाम कहता है कि भैया बताओ-बताओ… आदेश करो. फिर सिपाही राजकुमार कहता है कि तुम कह रहे थे कि बीवी को ले जाएंगे तो पार्टी होगी सब कुछ… सद्दाम फिर कहता है कि आदेश करो.

सिपाही राजकुमार कहता है कि 2-3 किलो बकरा बनवा दो, एक बोतल ले आओ. सद्दाम कहता है कि आज छोड़ दो आगरा से दूर हूं. सिपाही पूछता है कि कहां हो? सद्दाम कहता है कि इधर एटा साइड में हूं. सिपाही कहता है कि किसी और से कह दो… लड़के से कह दो जो साथ में आया था. सद्दाम असमर्थता जताता है तो सिपाही कहता है- शाम को आ जाना जरूर से.

फिर सिपाही राजकुमार कहता है कि चलो कल आ जाना. सद्दाम कहता है कि जी भैया बिल्कुल भैया. इसके बाद फोन तो कट जाता है लेकिन सिपाही राजकुमार और सद्दाम के बीच हुई फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. वायरल ऑडियो अधिकारियों तक पहुंचती है. अधिकारी वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हैं.

डीसीपी सिटी मामले में कार्रवाई करते हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डीसीपी सिटी ने सिपाही राजकुमार को निलंबित कर दिया है. साथ ही सिपाही की विभागीय जांच शुरु करवा दी है. यह पूरा मामला महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि सिपाही से बात करने वाले युवक सद्दाम का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था.

सिपाही राजकुमार की मौजूदगी में पति और पत्नी के बीच थाना ट्रांस यमुना में समझौता हुआ था. सद्दाम अपनी पत्नी को अपने साथ ले गया था और सिपाही को पार्टी देने की बात कह गया था. सिपाही उस पर शराब और मीट पार्टी का दबाव बना रहा था. अब ऑडियो वायरल होने के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग-भिलाई में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की गई मॉकड्रिल,...

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में दुर्ग/भिलाई नगर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को...

CG – शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक…...

The lover had come to meet his married girlfriend अंबिकापुर। एक युवक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। महिला के पति...

सुशासन तिहार: CG में आवेदनों के निराकरण में धमतरी...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में आम जनता की शिकायतों एवं मांगों के त्वरित समाधान के लिए ‘सुशासन तिहार’...

छत्तीसगढ़ को केंद्र की बड़ी सौगात : IIT भिलाई...

रायपुर: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट बैठक में आज छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी घोषणा हुई। आईआईटी भिलाई...

ट्रेंडिंग