VIDEO: हनुमान मंदिर में डोम शेड को लेकर विवाद बढ़ा, BSP प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच में झूमाझटकी… दोनों पक्षों के लोग पहुंचे थाने; जानिए क्या है पूरा मामला….?

भिलाई। भिलाई के सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में डोम शेड को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी मामले में आज एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ-साफ दिखा रहा है कि BSP प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच झूमा झटकी हो रही है। बताया जा रहा है कि, परिसर में धार्मिक आयोजन के लिए भक्तों के लिए बन रहे डोम शेड निर्माण कार्य को BSP प्रबंधन द्वारा रोका जा रहा है। बताया जा रहा है कि, शनिवार की सुबह बीएसपी के अधिकारियों की टीम अचानक से सेक्टर-9 स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। इसे देख कर जब पंडितों और मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची महिलाओं ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच जम कर झूमाझटकी हुई है।

देखिये वीडियो :-

स्थानीय लोगों ने BSP प्रबंधन पर आरोप लगते हुए कहा कि, भिलाई में बीएसपी प्रबंधन और उनके अधिकारियों द्वारा मनमानी की जा रही है। पहले बीएसपी के अधिकारी सिर्फ गरीब लोगों के घर खाली करवाते थे। लोगों की दुकानें तोड़ देते थे। लेकिन अब बीएसपी के अधिकारी मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। सिर्फ यही नहीं पंडितों और महिलाओं के साथ झूमाझटकी में उतर गए है। टाउनशिप की जनता इन अधिकारियों की मनमानी से पूरी तरह से परेशान हो चुकी है। शासन प्रशासन भी इन मनमानी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा। इस लिए इनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं और इनकी गुंडागर्दी भी बढ़ते जा रही है।

इस जगह का है विवाद :-

MIC मेंबर आदित्य सिंह ने बताया कि, बीएसपी प्रबंधन ऐसा पहली बार नहीं कर रही है। इससे पहले भी वे सेक्टर 8 स्थित मंदिर को जबरदस्ती तोड़ चुके हैं। जबकि वहां के वार्ड वासियों ने उस मंदिर को बनाया था। वहां वार्ड के नागरिक रोज सुबह शाम पूजा करने जाते थे, लेकिन लोगों की धार्मिक भावनाओं की भी कदर नहीं की और बीएसपी प्रबंधन ने जेसीबी से मंदिर को तोड़ दिया था। जिससे पूरे क्षेत्र के नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा था और लोगों में आक्रोश फैल गया था। बाद में बीएसपी प्रबंधन ने अपनी गलती मानी और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को...

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट...

छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी: वैशाली...

भिलाई नगर। सुशासन तिहार के अंतिम चरण का शिविर आज वैशाली नगर विधानसभा के लोकांगन परिसर में सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग डेढ़ सौ से...

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों से की...

रायपुर। “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम के तहत आज अम्बिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं...

CG – रेलवे की महिला अफसर सुसाइड केस मामले...

Update in the railway woman officer suicide case डेस्क। बिलासपुर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पदस्थ कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी की आत्महत्या मामले...

ट्रेंडिंग